sms

महंगे जूते खरीदना बड़ी बात नहीं है,
बड़ी बात तो दोस्तों को समझना है कि ये महंगे हैं!

sms

हमेशा अच्छे लेक्चर देने वाला दोस्त...
ज़िन्दगी के सारे कांड कर चुका होता है!

sms

हमेशा अपने दोस्तों की सुनो,
क्योंकि उनके घर में उनकी कोई नहीं सुनता!

sms

डरता हूँ कहीं दोस्ती पर टैक्स ना लगा दे सरकार;
क्योंकि मेरी ये संपत्ति मेरी आय से अधिक है!

sms

दोस्ती ना कभी इम्तिहान लेती है,
दोस्ती ना कभी इम्तिहान देती है,
दोस्ती तो वो है... जो बारिश में भीगे हुए चेहरे पर भी आँसुओं को पहचान लेती है!

sms

आपकी हँसी हमें बहुत प्यारी लगती है,
आपकी हर खुशी हमें हमारी लगती है,
कभी दूर ना करना खुद से हमें,
आपकी दोस्ती जान से प्यारी लगती है।

sms

हाथ क्या मिलाया कुछ दोस्तों से;
कमबख्त दुःख की सारी लकीरें मिट गयी!

sms

'दोस्त' शब्द का अर्थ बड़ा ही मस्त होता है!
हमारे 'दोष' का जो 'अस्त' करे वही 'दोस्त' होता है!

sms

सच्चा दोस्त 2 बातें जरूर सिखाता है!
1. अंडा नॉन-वेज नहीं होता
2. बियर दारू नहीं होती

sms

दोस्त ही फ़रिश्ते हैं!
बाकी सब तो रिश्ते हैं!