महंगे जूते खरीदना बड़ी बात नहीं है, बड़ी बात तो दोस्तों को समझना है कि ये महंगे हैं!
हमेशा अच्छे लेक्चर देने वाला दोस्त... ज़िन्दगी के सारे कांड कर चुका होता है!
हमेशा अपने दोस्तों की सुनो, क्योंकि उनके घर में उनकी कोई नहीं सुनता!
डरता हूँ कहीं दोस्ती पर टैक्स ना लगा दे सरकार; क्योंकि मेरी ये संपत्ति मेरी आय से अधिक है!
दोस्ती ना कभी इम्तिहान लेती है,
दोस्ती ना कभी इम्तिहान देती है,
दोस्ती तो वो है... जो बारिश में भीगे हुए चेहरे पर भी आँसुओं को पहचान लेती है!
आपकी हँसी हमें बहुत प्यारी लगती है,
आपकी हर खुशी हमें हमारी लगती है,
कभी दूर ना करना खुद से हमें,
आपकी दोस्ती जान से प्यारी लगती है।
हाथ क्या मिलाया कुछ दोस्तों से;
कमबख्त दुःख की सारी लकीरें मिट गयी!
'दोस्त' शब्द का अर्थ बड़ा ही मस्त होता है!
हमारे 'दोष' का जो 'अस्त' करे वही 'दोस्त' होता है!
सच्चा दोस्त 2 बातें जरूर सिखाता है!
1. अंडा नॉन-वेज नहीं होता
2. बियर दारू नहीं होती
दोस्त ही फ़रिश्ते हैं!
बाकी सब तो रिश्ते हैं!