sms

अगर फेसबुक नहीं होता तो कई महिलाओं को तो पता ही चलता कि वो कितनी
Nice, Beautiful, Awesome और Gorgeous हैं!

sms

आज फेसबुक बंद होने वाला था लेकिन किसी ने इसका ढक्कन छुपा दिया इसलिए अभी भी खुला है!

sms

सारे "चैलेंज" साइड में रखो और...
.
.
.
.
"आधार कार्ड" फ़ोटो चैलेंज खेल कर दिखाओ!

sms

तुम मुझे छोड़कर गयी, मैं बहुत रोया!
तुम्हारी सगाई हो गयी, मैं बहुत रोया!
तुम्हारी शादी हो गयी, मैं बहुत रोया!
फिर तुहारा #CoupleChallenge देखा, मैं जमकर हँसा! मन को शांति मिल गयी!

sms

पूरा विश्व वायरस से परेशान है लेकिन हम भरतीय एक अलग ही धुन में व्यस्त हैं!
#CoupleChallenge

sms

वो लोग भी कपल चैलेंज कर रहे हैं जिनकी बीवी ने कल ही बोला था,
"किस्मत फूट गयी थी मेरी जो तुमसे शादी हुई!"

sms

फेसबुक पर लड़कियां चाहती हैं कि उनका बॉयफ्रेंड हैंडसम हो!
लड़के चाहते हैं जैसी भी हो पर फेक आईडी में छिपा कोई लड़का ना हो!

sms

सबसे ज़्यादा मिलनसार लोग फेसबुक पर ही मिलते हैं!
वरना कौन आज के टाइम में किसी को "Beautiful" "Cute" और "Awesome" बोलता है!

sms

फेसबुक का मतलब जो फेस पसंद आ जाये उसे तुरंत बुक कर दो!
ज्ञान तो मेरे अंदर कूट-कूट के भरा है!

sms

फेसबुक का सबसे बड़ा फायदा आप घर बैठे आवारागर्दी कर सकते हो!