फेसबुक पर जो 45-46 की महिलाएं 20-22 की बन कर घूम रही है ना...
उनका कन्यादान एम डी एच वाले ताऊ से करवाना पड़ेगा!
फेसबुक पर प्रेम की कभी न करियो आस...
प्रेम करोगे तुलसी से निकलेगा तुलसीदास!
बचपन से लेकर आज तक सब अच्छे काम ही किये हैं बस गलती से Facebook Install हो गया!
फेसबुक दुनिया की एक मात्र ऐसी जगह है जहाँ आप दूसरे की बीवी को भी लाइक कर सकते हैं!
ये जो ४०-५० साल की आंटियाँ फेसबुक पर २०-२५ साल पुरानी Profile Photo लगाकर बेचारे मासूम लड़कों के मज़े लेती हैं न... बस इसी को डिजिटल आतंकवाद कहते हैं।
जितनी मर्ज़ी FB पर अच्छी फ़ोटो डाल दो,
लेकिन 2-3 कमीने ऐसे दोस्त होते हैं जो उस का मज़ाक बना देते हैं।
अब फेसबुक पर सारी Angel Priya की डीपी पर मानुषी चिल्लर की फोटो दिखेगी।
फेसबुक पर सिर्फ वही चीज़ें पोस्ट करनी चाहिए,
जिन्हें शादी तय होने के एक दिन बाद हटाना ना पड़े!
अंडरवर्ल्ड और फेसबुक एक जैसा होता है,
यहाँ आना आसान है पर सब कुछ छोड़ कर वापिस लौटना बहुत मुश्किल है!
14 साल के लड़के ने फेसबुक पर स्टेटस डाला... "Born to rule"
भाई पहले अच्छे से पैदा तो हो जा।