sms

किसी के दिल में बसना कुछ बुरा तो नहीं;
किसी को दिल में बसाना कोई खता तो नहीं;
गुनाह हो यह ज़माने की नजर में तो क्या;
यह ज़माने वाले कोई खुदा तो नही!

sms

हम आपकी हर चीज़ से प्यार कर लेंगे,
आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे;
बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो,
हम ज़िन्दगी भर आपका इंतज़ार कर लेंगे।

sms

तेरे ख्याल से खुद को छुपा के देखा है,
दिल-ओ-नजर को रुला-रुला के देखा है,
तू नहीं तो कुछ भी नहीं है तेरी कसम,
मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है।

sms

घर से भागने के दो महीने बाद एक सच्चा प्रेमी ऑटो चलाता है!
एक सच्ची प्रेमिका ब्यूटी पार्लर का कोर्स करती है!

sms

जब हमारे इश्क़ के पागलपन का टेस्ट होगा न तो...
हमारी रिपोर्ट पॉजिटिव ही आएगी!

sms

नाराज़गी बहुत नाज़ुक होती है;
प्यार का स्पर्श मिलते ही ढ़ेर हो जाती है!

sms

प्यार वो चीज़ है जो बचपन में मुफ्त मिलता है,
जवानी में कमाना पड़ता है,
बुढ़ापे में माँगना पड़ता है!

sms

वक़्त मिले तो कभी रखना कदम दिल के आँगन में;
हैरान रह जाओगे मेरे दिल में अपना मुकाम देख कर।

sms

एक लड़की क्लास में गाना गा रही थी:
ओ ज़रा Touch Me, Touch Me, Touch Me.. तभी पप्पू उठा और लड़की को छू लिया, और बोला हिम्मत है तो आगे गा।

sms

कोई तो दिल का भी सहारा होता है;
ज़रूरी नहीं ज़िन्दगी अपने लिए ही प्यारी हो;
ज़िन्दगी में कोई तो ज़िन्दगी से भी प्यारा होता है।