sms

वक्त बहुत कीमती होता है।
इसलिये अपना नहीं दूसरों का बर्बाद करें।
~ मार्क जुकरबर्ग, फेसबुक और वॉट्सएप्प का मालिक!

sms

पहले मुझे लगता था कि कोई मुझे प्यार नहीं करता, फिर मैंने एंजेल प्रिया की आईडी बनाई, आज मेरे सैंकड़ों दीवाने हैं।

sms

मैंने फेसबुक की वजह से दो चीज़ें सीखीं,
या तो पैसा ही कमा लो या तो इसे ही चला लो।

sms

जिस दिन Facebook से आधार लिंक हो जायेगा, तब पता चलेगा कि ये 'हाउ एम आई लुकिंग' पूछने वाली एंजल प्रिया तो कल्लू लोहार है।

sms

पप्पा उम्मीद लगाये बैठे हैं कि बेट्टा हमारा IAS बनेगा...
और बेटा है कि यहाँ Facebook पर Comment Box में '5' लिखकर लड़की के नंगे होने का इंतजार कर रहा है।

sms

जो फेसबुक ने अधिकतम 5000 फ्रेंडस की सीमारेखा ना बनाई होती...
तो कई फेसबुकिये आज अपनी प्रोफाइल को एक स्वतन्त्र राष्ट्र घोषित कर देते।

sms

ये तो अच्छा हुअा कि 1947 में WhatsApp और FB नहीं था, वरना कोई भी जंग ए अाज़ादी के लिए मैदान में नहीं उतरता और घर बैठे WhatsApp और FB पर ही लिखा करता कि...
इसको इतना शेयर करो कि अंग्रेज हिंदुस्तान छोड़ कर भाग जाए।

sms

फेसबुक वह जगह है,
जहाँ चूहे को देखकर हवा टाइट हो जाने वाले भी अपनी हॉबीज मेंAdventure Sports लिखते हैं।

माँ-बाप कितनी मन्नतें की, दर दर की ठोकरें खायी कि एक बेटा हो जाये और...
.
.
.
.
.
.
.
.
वो हरामखोर Facebook पे 'Angel Priya' बना बैठा है।

sms

अंकल: बेटा क्या करते हो?
लड़का: नारी सम्मान सेवा।
अंकल: सोशल वर्कर हो?
लड़का: नहीं अंकल फेसबुक पर सब लड़कियों की फोटो लाइक करता हूँ।