साला फेक I.D. की भी हद हो गयी
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
आज तो महात्मा गाँधी की Friend Request आयी है।

इतिहास गवाह है,
जब भी कोई लड़की फेसबुक पर 'SICK FEEL' करती है तो...
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
लड़को में अचानक से एक डॉक्टर की आत्मा प्रवेश कर जाती है।

sms

अपनी औकात में रहकर बात कर पगली,
जितने लड़के तेरी फ्रेंड लिस्ट में हैं उस से ज्यादा तो लड़कियां मेरी ब्लॉक लिस्ट में हैं।

लड़की ने फेसबुक पर स्टेटस डाला, "मच्छर ने काट लिया।"
लड़के का कमेंट आया, "मैं उस मच्छर का खून पी जाऊंगा।"

लड़के ने फेसबुक पर स्टेटस डाला, "मच्छर ने काट लिया।"
दोस्त का कमेंट आया, "साले फिर दारु पी कर नाली के पास पड़ा होगा।"

sms

कभी-कभी मैं यह सोचता हूँ कि फेसबुक में काम करने वाले अपना टाइम पास कैसे करते होंगे!

फेसबुक पर सभी Angels और Princess को सिर्फ एक ही बात कहना चाहता हूँ,
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
"शक्ल देखी है कभी अपनी?"

क्या आप फेसबुक पर सेटिंग करना चाहते हैं?
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
अगर हाँ तो स्क्रीन की बायीं ओर है बटन सेटिंग का वहाँ से करें।

डरपोक है वो लोग जो Online नहीं आते,
साला जिगर चाहिए, टाइम बरबाद करने के लिए।

इससे ज्यादा और क्या सबूत दूँ अपने प्यार का जानेमन;
तेरे हर रद्दी से रद्दी स्टेटस को भी लाइक किया है।

अगर लड़की मेकअप लगा कर सज धज कर और नए कपड़े पहनकर, किसी शादी या पार्टी में जा रही हो, तो समझ लो कि...
.
.
.
.
.
.
अगले दिन, या तो उसकी Profile की फोटो बदली होगी या Relationship Status।