अगर फेसबुक नहीं होता तो कई महिलाओं को तो पता ही चलता कि वो कितनी
Nice, Beautiful, Awesome और Gorgeous हैं!
आज फेसबुक बंद होने वाला था लेकिन किसी ने इसका ढक्कन छुपा दिया इसलिए अभी भी खुला है!
सारे "चैलेंज" साइड में रखो और...
.
.
.
.
"आधार कार्ड" फ़ोटो चैलेंज खेल कर दिखाओ!
तुम मुझे छोड़कर गयी, मैं बहुत रोया!
तुम्हारी सगाई हो गयी, मैं बहुत रोया!
तुम्हारी शादी हो गयी, मैं बहुत रोया!
फिर तुहारा #CoupleChallenge देखा, मैं जमकर हँसा! मन को शांति मिल गयी!
पूरा विश्व वायरस से परेशान है लेकिन हम भरतीय एक अलग ही धुन में व्यस्त हैं!
#CoupleChallenge
वो लोग भी कपल चैलेंज कर रहे हैं जिनकी बीवी ने कल ही बोला था,
"किस्मत फूट गयी थी मेरी जो तुमसे शादी हुई!"
फेसबुक पर लड़कियां चाहती हैं कि उनका बॉयफ्रेंड हैंडसम हो!
लड़के चाहते हैं जैसी भी हो पर फेक आईडी में छिपा कोई लड़का ना हो!
सबसे ज़्यादा मिलनसार लोग फेसबुक पर ही मिलते हैं!
वरना कौन आज के टाइम में किसी को "Beautiful" "Cute" और "Awesome" बोलता है!
फेसबुक का मतलब जो फेस पसंद आ जाये उसे तुरंत बुक कर दो!
ज्ञान तो मेरे अंदर कूट-कूट के भरा है!
फेसबुक का सबसे बड़ा फायदा आप घर बैठे आवारागर्दी कर सकते हो!