जगाया उन्होंने ऐसा के अब तक सो न सके;
रुलाया उन्होंने ने फिर भी हम रो न सके;
न जाने क्या बात थी उन में;
जो अब तक हम किसी के भी न हो सके।

ग़म ने हंसने ना दिया, ज़माने ने रोने ना दिया;
इस उलझन ने जीने ना दिया;
थक के जब सितारों से पनाह ली;
नींद आई तो आपकी याद ने सोने ना दिया।

sms

हर चेहरे पर गुमान उसका था;
बसा ना सका खाली मकान उसका था;
लाखों दर्द मिट गए दिल से लेकिन;
जो मिट ना सका वो एक नाम उसका था।

sms

दिल नहीं लगता आपको देखे बिना;
दिल नहीं लगता आपके बारे में सोचे बिना;
आँखें भर आती हैं यह सोच कर;
कि किस हाल में होंगे आप हमारे बिना।

sms

बहुत चाहा पर उन्हें भुला ना सके;
ख्यालों में किसी और को ला ना सके;
किसी को देख कर आंसू तो पोंछ लिए;
पर किसी को देख कर हम मुस्कुरा ना सके।

sms

थक गए हम उनका इंतज़ार करते-करते;
रोए हज़ार बार खुद से तकरार करते-करते;
दो शब्द उनकी ज़ुबान से निकल जाते कभी;
और टूट गए हम एक तरफ़ा प्यार करते-करते।

तन्हा हो कभी, तो मुझ को ढूंढना;
दुनियां से नहीं, अपने दिल से पूछना;
आस-पास ही कहीं बसे रहते हैं हम;
यादों से नहीं, साथ गुज़ारे लम्हों से पूछना।

आप को खोने का हर पल डर लगा रहता है;
जब कि आपको पाया ही नहीं;
तुम बिन इतना तन्हा हूँ मैं;
कि मेरे साथ मेरा साया भी नहीं।

तेरी याद में आंसुओं का समंदर बना लिया;
तन्हाई के शहर में अपना घर बना लिया;
सुना है लोग पूजते हैं पत्थर को;
इसलिए तुझसे जुदा होने के बाद दिल को पत्थर बना लिया।

sms

रात इतनी हसीन थी कि सारे सो रहे थे;
हम ही ऐसे बदनसीब थे, जो आपकी याद में रो रहे थे।