वेबसाइट 'ऑनलाइन डॉट कॉम' के मुताबिक, फ्लॉवर ब्यूटी नाम से मेकअप और कॉस्मेटिक कंपनी और परफ्यूम ब्रांड चलाने वाली 39 वर्षीया बैरीमोर ने 2012 में विल से शादी की थी। वह दो बेटियों फ्रैंकी (6) और दो साल की ओलिव की मां हैं।
हाल ही में तीन अलग-अलग खुशबुओं वाले परफ्यूम के लॉन्च पर बैरीमोर ने मजाकिया अंदाज में कहा, "मेरे पति ने मेरे लिए वजन कम करना असंभव कर दिया है, वे एक नंबर के पेटू इंसान हैं और मैं भी उनसे कम नहीं हूं, तो दुबला होना तो मेरे लिए दूर की कौड़ी हो गई है।"