sms

संता: पत्नियां कभी अपनी गलती नहीं मानतीं!
बंता: मेरी तो मान लेती है! कहती है, "तुमसे शादी करके जीवन की सबसे बड़ी गलती है"।

sms

संता अंग्रेजी सीख रहा था!
संता: यार बंता I am going का मतलब क्या होता है?
बंता: मैं जा रहा हूँ!
संता: अबे ऐसे कैसे जाएगा... साला 10 लोगों से पूछ चूका हूँ, सब चले जाने की बात करते हैं... तुम जवाब बता कर जाओ!

sms

बंता: ये सारी हीरोइनें आजकल दो दो तरह से शादी करती हैं फिर तीन चार रिसेप्शन देती हैं... ऐसा क्यों?
संता: जिस पजामे के फटने का शक होता है उस पर तीन चार सलाई फालतू मार लेने में कोई हर्ज़ नहीं है!

sms

संता: ये तुम हर पेग के बाद जेब से निकालकर क्या देखते हो?
बंता: बीवी की फोटो, जब सुंदर लगेगी तो इसका मतलब चढ़ गयी है!

sms

संता: ATM से पैसे निकाल लूँ क्या?
सिक्योरिटी गार्ड: हाँ भाई... निकाल लो!
संता: पेचकस है क्या?

sms

ज्योतिष: तेरा नाम संता है!
संता: जी
ज्योतिष: तेरा एक लड़का है, तूने अभी 5 किलो गेंहूं खरीदे हैं!
संता: आप तो अंतरयामी हो!
ज्योतिष: गधे, अगली बार कुंडली लाना राशन कार्ड नहीं!

sms

संता को एक भिखारी मंदिर के बाहर मिला!
भिखारी: भगवान के नाम पर कुछ दे दो साहब, चार दिन से कुछ नहीं खाया!
संता: 500 का नोट निकालते हुए बोला 400 खुले हैं!
भिखारी: हाँ, जी साहब हैं!
संता: तो साले उससे लेकर कुछ खा ले!

sms

विदेश यात्रा से लौटकर आये संता ने अपनी बीवी से पूछा: क्या मैं विदेशी जैसा दिखता हूँ!
बीवी: नहीं तो!
संता: तो फिर लन्दन में एक औरत क्यों पूछ रही थी कि मैं विदेशी हूँ!

sms

संता: मेरे दादा ने 1857 की जंग में दुश्मनों की टांगें काट दी थी!
बंता: गर्दनें क्यों नहीं काटी?
संता: वे पहले ही कट चुकी थी!

sms

एक दिन संता को फांसी लगने वाली थी!
जेलर: कोई आखिरी ख्वाहिश!
संता: मुझे फांसी देते वक़्त मेरे पैर ऊपर और सिर नीचे रखना!

End of content

No more pages to load

Next page