sms

टीचर: लड़कियां अगर पराया धन होती हैं तो लड़के क्या होते हैं?
पप्पू: मैम चोर होते हैं!
टीचर: वो कैसे?
पप्पू: क्योंकि चोरों की नज़र हमेशा पराये धन पर होती है!

sms

टीचर: रहीम का कोई भी दोहा सुनाओ!
पप्पू: सर मुझे नहीं आता!
टीचर: तुम्हें जितना आता है उतना ही सुना दो!
पप्पू: कभी प्यासे को वाटर पिलाया नहीं, बाद में क्वार्टर पिलाने से क्या फायदा!
टीचर: बैठ जा, मंगलवार के दिन मन भटका रहा है!

sms

टीचर: वे कौन से बच्चे हैं जो ना खुद पढ़ते हैं और ना दूसरों को पढ़ने देते हैं!
पप्पू: नोबिता, शिजुका, जियान, छोटा भीम, डोरेमोन और मोटू पतलू!

sms

टीचर: एक दिन ऐसा आयेगा जब पृथ्वी पर पानी नहीं रहेगा! सब नष्ट हो जायेगा! पृथ्वी तबाह हो जाएगी!
पप्पू: मैडम जी, उस दिन ट्यूशन आना है क्या?

sms

टीचर: साली आधी घरवाली इस मुहावरे का अर्थ बताओ?
पप्पू: ये वह स्कीम है जो दूल्हे को बताई जाती है लेकिन दी नहीं जाती!

sms

कस्टमर केयर वाली छोरी: मैं आपकी क्या सेवा कर सकती हूँ!
पप्पू: पैर दबादे आज बहुत दर्द कर रहे हैं!

sms

टीचर: साथी हाथ बढ़ाना मुहावरे का क्या अर्थ होता है?
पप्पू: इसका अर्थ है, इग्जैम में कॉपी करने के लिए पर्ची को अगले बैंच में बैठे स्टूडेंट को पास करना और मदद करना!

sms

पप्पू: यार तूने अपनी सगाई क्यों तोड़ दी?
बंटी: उसका कोई बॉयफ्रेंड नहीं था!
पप्पू: अबे, ये बात तो अच्छी बात है न गधे!
बंटी: क्या अच्छी बात है तू खुद ही सोच की, जो आज तक किसी की न हो सकी वो मेरी क्या होती?

sms

टीचर: बताओ अस्पताल क्या होता है?
पप्पू: वो जो धरती से स्वर्ग जाते हुए रास्ते में टोल नाका आता है ना उसे ही अस्पताल कहते हैं!

sms

बंटी: भाई तू स्कूल क्यों नहीं जाता है?
पप्पू: अरे जाता हूँ लेकिन लोग मुझे मार के बाहर निकाल देते हैं!
बंटी: क्यों भाई, कौन से स्कूल जाता है?
पप्पू: कन्या पाठशाला!