पठान ने जू में शेर का पिंजरा खुला छोड़ दिया!
ओफ्फिसर: तुमने शेर का पिंजरे को ताला क्यूँ नहीं लगाया?
पठान: क्या ज़रूरत है, सर? इतने खौफनाक जानवर को कौन चोरी करेगा?
एक पठान सूखे दरिया में किश्ती चला रहा था!
दूसरा पठान: ऐसे पठानों ने हमारा नाम खराब किया है, अगर मुझे तैरना आता तो जाकर उसे बहुत मारता!
पठान अपनी बीवी से नाराज़ हो गया और अपनी बीवी और अपने आप को मारने का फैंसला किया!
उसने अपनी कनपट्टी पर बंदूक रखी और बीवी को बोला, `खुश न हो अगला नम्बर तेरा है`!
पठान (अपनी पत्नी से): बेगम, मुन्ने ने कॉकरोच खा लिया!
पत्नी: हाय रब्बा, जल्दी डाक्टर को बुलाओ!
पठान: तो टेंशन न ले, मैंने मुन्ने को मोरटीन पिला दी है!
डाक्टर: ये सिरप 2 चम्मच सुबह, 2 चम्मच दूपहर, 2 चम्मच रात को 3 दिन तक लेने है!
पठान: अपना दवाई अपने पास रखो, हमारा घर में इतना चम्मच नहीं है!
पठान (डाक्टर से): दूध पीने से रंग गोरा होता है क्या?
डाक्टर: हाँ, दूध में कैल्शियम होता है इसलिये!
पठान: अच्छा तो फिर भैंस का बच्चा क्यों काला है?
जो, एक गलती करे वो अनजान;
जो, दो गलती करे वो नादान;
जो, तीन गलती करे वो शैतान;
जो, गलतियों पर गलतियाँ करे, वो पठान!
एक बार एक पठान साइकिल पर गुन गुनाता हुआ जा रहा था! रास्ते में उसने एक औरत को साइकिल से मार दिया!
औरत: अंधे हो, क्या ब्रेक नहीं मार सकते थे?
पठान: पूरा साइकिल मार दिया, अब ब्रेक मारने से क्या फायदा!
एक चोर पठान का मोबाइल लेकर भाग गया!
पठान हंसने लगा!
दोस्त: वो तुम्हारा मोबाइल लेकर भागा और तुम हंस रहे हो!
पठान: भागने दो, चार्जर तो मेरे पास है!
पठान को एक अनजान नम्बर से मैसेज आया!
उसने अपने सब दोस्तों से वो मैसेज पेपर पे लिखवाया, मगर क्यों?
सबकी लिखावट मैसेज की लिखावट से मैच करने के लिये!