
ग्रहण वाले दिन पड़ोसन बालकनी में खड़ी थी मैंने पूछा, "ग्रहण निकला क्या?"
पडोसन बोली, "घर में ही हैं आज, ऑफिस नहीं गये!"

पता नहीं फिल्मों में टकराने से कैसे प्यार हो जाता है!
कल मैं एक लड़की से टकरा गया तो दुनिया भर की गालियाँ निकाल कर चली गयी!

आज का ज्ञान: अपने देश में टीवी का रिमोट बैटरी से 1 महीना चलता है और 2 महीने थप्पड़ मार का !

मैंने टेबल पर रखे पंखे से पूछा तू मेरा फैन है? उसने गर्दन इधर-उधर घुमा कर मना कर दिया!

मैं बोला: तड़प किसे कहते हैं? मम्मी ने उठ कर WIFI बंद कर दिया और बोली: ले महसूस कर!

मनोचिकित्सिक की एक टीम जल्द ही भारत रवाना हो रही है, ये पता लगाने के लिए कि यहाँ लोग उदास होने पर DP क्यों हटा देते हैं!

एक शोध के अनुसार: न्यूज़ चैनल और बीवी एक जैसे होते हैं! जब तक ये एक बात को 10 बार ना बता दें, इनको सुकून नहीं मिलता!

आज का ज्ञान: पृथ्वी लोक से मृत्यु लोक के बीच पड़ने वाले टोल टैक्स को 'हॉस्पिटल' कहते हैं।

एक मरा हुआ मच्छर हमेशा अपनी जेब में रखें। यह बड़े से बड़े होटल में भी आप के खाने का बिल फ्री करवा सकता है।

जब जवान लड़का बिना कुछ कहे 4 दिन तक लौकी की सब्जी खाता रहे तो बाप समझ जाता है कि लड़का सुखी वैवाहिक जीवन के लिए तैयार है।