sms

ग्रहण वाले दिन पड़ोसन बालकनी में खड़ी थी मैंने पूछा, "ग्रहण निकला क्या?"
पडोसन बोली, "घर में ही हैं आज, ऑफिस नहीं गये!"

sms

पता नहीं फिल्मों में टकराने से कैसे प्यार हो जाता है!
कल मैं एक लड़की से टकरा गया तो दुनिया भर की गालियाँ निकाल कर चली गयी!

sms

आज का ज्ञान:
अपने देश में टीवी का रिमोट बैटरी से 1 महीना चलता है और 2 महीने थप्पड़ मार का !

sms

मैंने टेबल पर रखे पंखे से पूछा तू मेरा फैन है?
उसने गर्दन इधर-उधर घुमा कर मना कर दिया!

sms

मैं बोला: तड़प किसे कहते हैं?
मम्मी ने उठ कर WIFI बंद कर दिया और बोली: ले महसूस कर!

sms

मनोचिकित्सिक की एक टीम जल्द ही भारत रवाना हो रही है,
ये पता लगाने के लिए कि यहाँ लोग उदास होने पर DP क्यों हटा देते हैं!

sms

एक शोध के अनुसार:
न्यूज़ चैनल और बीवी एक जैसे होते हैं!
जब तक ये एक बात को 10 बार ना बता दें, इनको सुकून नहीं मिलता!

sms

आज का ज्ञान:
पृथ्वी लोक से मृत्यु लोक के बीच पड़ने वाले टोल टैक्स को 'हॉस्पिटल' कहते हैं।

sms

एक मरा हुआ मच्छर हमेशा अपनी जेब में रखें।
यह बड़े से बड़े होटल में भी आप के खाने का बिल फ्री करवा सकता है।

sms

जब जवान लड़का बिना कुछ कहे 4 दिन तक लौकी की सब्जी खाता रहे तो बाप समझ जाता है कि लड़का सुखी वैवाहिक जीवन के लिए तैयार है।

End of content

No more pages to load

Next page