sms

हिंदी बहुत ही शक्तिशाली भाषा है!
जब भी कोई कहता है कि 'हिंदी में समझाऊँ क्या' तो अगला बंदा तुरंत समझ जाता है!

sms

स्कूटी पे पीछे बैठे आदमी का सारा समय पैरों से फुटरेस्ट खोलने में ही निकल जाता है!

sms

अपने ही मोहल्ले में आशिक़ी कीजिये!
पेट्रोल महंगा है तो ज़रा बचत हो जाएगी!

sms

बचपन में हमारे साथ माँ द्वारा किया गया बड़ा घोटाला!
"यहाँ महंगा मिल रहा है, चल आगे चल वहाँ से दिलवा दूँगी""

sms

आज का ज्ञान:
प्रेम में पड़े किसी पुरुष के लिए प्रेमिका के द्वारा बोला गया, "गुड मॉर्निंग" भी किसी "ग्लुकोन डी" से कम नहीं होता!

sms

"बच्चे है ये ही शैतानी नहीं करेंगे तो कौन करेगा?"
ये बात केवल मेहमान के बच्चों के लिए ही कही जाती है और वो भी केवल मेहमान के सामने!

sms

मन में हमेशा लड्डू क्यों फूटते?
जलेबी समोसा क्यों नहीं फूटते!

sms

ये आईफोन वालों की पैंट में जेब नहीं होती क्या?
हमेशा हाथ में लेकर घुमते रहते हैं!

sms

पेट्रोल तो यूँ ही बदनाम हो गया है,
भाव तुम्हारे भी कौन से कम हैं?

sms

मंदी की हद तो तब हो गयी जब सुलभ शौचालय वाले ने कहा,
"बहुत दिनों बाद आये हो भइया, आज कल कुछ खाते-पीते नहीं क्या?"

End of content

No more pages to load

Next page