sms

वहाँ रोनाल्डो कोल्डड्रिंक को किनारे करके पानी पीने की सलाह दे रहे हैं!
यहाँ हमारे कलाकार, गुटखे में केसर खिला रहे हैं!

sms

रोनाल्डो ने तो आज कोल्डड्रिंक को साइड करके पानी को प्राथमिकता दी है मैं तो इतने सालों से कोल्डड्रिंक की जगह पानी डालकर पैग पी रहा हूँ लेकिन ये किसी ने नहीं बताया!
#बिकाऊमीडिया

sms

पहला दोस्त: क्या हुआ भाई परेशान क्यों हो?
दूसरा दोस्त: शादी से पहले भगवान से माँगा था कि अच्छा 'पकाने' वाली देना!
पहला दोस्त: तो?
दूसरा दोस्त: बस खाना बोलना भूल गया था!

sms

कल जिन-जिन ने सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए योग किया था आज उन सबकी मांसपेशियाँ खिंची हुई हैं!

sms

बैंक में लोन सैंक्शन हो गया था! बैंक मैनेजर ने चेक देने के लिए हाथ बढ़ाया।
मैंने कृतज्ञता पूर्वक कहा, "आपका यह ऋण मैं जिंदगी भर नही चुका सकूंगा।"
फिर बैंक मैनेजर ने हाथ पीछे खींच लिया और चेक अपने दराज में रख लिया।
सीख: ज्यादा मुंशी प्रेमचंद बनने की कोशिश न करे, कई बार हिंदी बोलनी महंगी भी पड़ जाती है।

sms

बच्चा रामायण सीरियल देख रहा था, ताड़का राक्षसी को देख के बोला ये कौन है?
मम्मी बोली: बुआ!
पापा बोले: मौसी!
बस, रामायण ख़त्म और महाभारत शुरू!

sms

एक दिन गलती से हमने उनको चाँद कह दिया और तब से वो ज़मीन पर आने को राजी नहीं हैं!

sms

अमीर शादी करते ही हनीमून पे चला जाता है! जबकि गरीब के पीछे पाँच महीने तक टेंट वाला लगा रहता है 20 प्लेटें, 6 जग 3 चम्मच कम हैं पूरे कराओ!

sms

जो लड़कियाँ सोशल मीडिया पे रिश्ते बनाती हैं उनसे निवेदन है कि आप अपनी फिलटर वाली नहीं आधार कार्ड वाली फोटो लगाएं!

sms

आजकल दुकान खुलने और बंद करने का समय:
सुबह 9 बजे से लेकर शाम को पुलिस के आने तक!

End of content

No more pages to load

Next page