
वहाँ रोनाल्डो कोल्डड्रिंक को किनारे करके पानी पीने की सलाह दे रहे हैं! यहाँ हमारे कलाकार, गुटखे में केसर खिला रहे हैं!

रोनाल्डो ने तो आज कोल्डड्रिंक को साइड करके पानी को प्राथमिकता दी है मैं तो इतने सालों से कोल्डड्रिंक की जगह पानी डालकर पैग पी रहा हूँ लेकिन ये किसी ने नहीं बताया! #बिकाऊमीडिया

पहला दोस्त: क्या हुआ भाई परेशान क्यों हो? दूसरा दोस्त: शादी से पहले भगवान से माँगा था कि अच्छा 'पकाने' वाली देना! पहला दोस्त: तो? दूसरा दोस्त: बस खाना बोलना भूल गया था!

कल जिन-जिन ने सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए योग किया था आज उन सबकी मांसपेशियाँ खिंची हुई हैं!

बैंक में लोन सैंक्शन हो गया था! बैंक मैनेजर ने चेक देने के लिए हाथ बढ़ाया। मैंने कृतज्ञता पूर्वक कहा, "आपका यह ऋण मैं जिंदगी भर नही चुका सकूंगा।" फिर बैंक मैनेजर ने हाथ पीछे खींच लिया और चेक अपने दराज में रख लिया। सीख: ज्यादा मुंशी प्रेमचंद बनने की कोशिश न करे, कई बार हिंदी बोलनी महंगी भी पड़ जाती है।

बच्चा रामायण सीरियल देख रहा था, ताड़का राक्षसी को देख के बोला ये कौन है? मम्मी बोली: बुआ! पापा बोले: मौसी! बस, रामायण ख़त्म और महाभारत शुरू!

एक दिन गलती से हमने उनको चाँद कह दिया और तब से वो ज़मीन पर आने को राजी नहीं हैं!

अमीर शादी करते ही हनीमून पे चला जाता है! जबकि गरीब के पीछे पाँच महीने तक टेंट वाला लगा रहता है 20 प्लेटें, 6 जग 3 चम्मच कम हैं पूरे कराओ!

जो लड़कियाँ सोशल मीडिया पे रिश्ते बनाती हैं उनसे निवेदन है कि आप अपनी फिलटर वाली नहीं आधार कार्ड वाली फोटो लगाएं!

आजकल दुकान खुलने और बंद करने का समय: सुबह 9 बजे से लेकर शाम को पुलिस के आने तक!