sms

ज़िन्दगी और मौत तो ऊपर वाले के हाथ में होती है!
हमारे हाथ में तो सिर्फ मोबाइल है!

sms

सच्ची मोहब्बत तो स्कूल में ही होती है उसके बाद तो सिर्फ हम एक-दूसरे को चूना लगाते हैं!
जानू, शोना, बाबू बोल कर!

sms

लड़कियों की डीपी देखने के बाद जब उन्हें सामने से देखो तो तब पता चलता है कि...
भ्रष्टाचार सिर्फ नेता लोग ही नहीं करते!

sms

मंजन करने के बाद दांतों पे ऊँगली रगड़ो,
अगर कीचु-कीचु की आवाज़ आये तो समझो दांत साफ़ हो गए हैं!

sms

एक बंदा मेरे सोशल मीडिया पे इतनी दर्द भरी शायरी करता है कि,
अब तो मैं भी उसकी गर्लफ्रेंड को मिस करने लगा हूँ!

sms

हर दामाद को यही वहम रहता है कि,
ससुराल वाले मुझे बहुत मानते हैं!

sms

अब तो अलमारी के अंदर के शर्ट-पैंट एक-दूसरे से पूछने लगे हैं कि..
मालिक हैं कि निपट गए! वो तो अच्छा हुआ कि पजामे ने बोल दिया...
"वैसा कुछ नही भाई, मेरी तीनों शिफ्ट में ड्यूटी लगी है।"

sms

आज दिन में नींद आ गयी तो सपने में देखा कि...
सारे कोरोना वायरस को टिड्डी खा गयी और टिड्डियों को साईक्लोन उड़ा कर ले गया!
साईक्लोन टिड्डियों को उड़ा कर चाइना ले गया और चीनी सारी टिड्डियों को खा गए!

sms

आज मन कर रहा था कोई गहरी बात लिखूँ,
फिर सोचा कोई डूब गया तो लेने के देने पड़ जायेंगे!

sms

जीजाओं और फ़ूफ़ाओं ने टीका लगवाने से इंकार किया!
बोले मुफ्त में टीका क्यों लगवाएं?
ससुराल में तो टीका लगाने के पैसे मिलते हैं!

End of content

No more pages to load

Next page