
ज़िन्दगी और मौत तो ऊपर वाले के हाथ में होती है! हमारे हाथ में तो सिर्फ मोबाइल है!

सच्ची मोहब्बत तो स्कूल में ही होती है उसके बाद तो सिर्फ हम एक-दूसरे को चूना लगाते हैं! जानू, शोना, बाबू बोल कर!

लड़कियों की डीपी देखने के बाद जब उन्हें सामने से देखो तो तब पता चलता है कि... भ्रष्टाचार सिर्फ नेता लोग ही नहीं करते!

मंजन करने के बाद दांतों पे ऊँगली रगड़ो, अगर कीचु-कीचु की आवाज़ आये तो समझो दांत साफ़ हो गए हैं!

एक बंदा मेरे सोशल मीडिया पे इतनी दर्द भरी शायरी करता है कि, अब तो मैं भी उसकी गर्लफ्रेंड को मिस करने लगा हूँ!

हर दामाद को यही वहम रहता है कि, ससुराल वाले मुझे बहुत मानते हैं!

अब तो अलमारी के अंदर के शर्ट-पैंट एक-दूसरे से पूछने लगे हैं कि.. मालिक हैं कि निपट गए! वो तो अच्छा हुआ कि पजामे ने बोल दिया... "वैसा कुछ नही भाई, मेरी तीनों शिफ्ट में ड्यूटी लगी है।"

आज दिन में नींद आ गयी तो सपने में देखा कि... सारे कोरोना वायरस को टिड्डी खा गयी और टिड्डियों को साईक्लोन उड़ा कर ले गया! साईक्लोन टिड्डियों को उड़ा कर चाइना ले गया और चीनी सारी टिड्डियों को खा गए!

आज मन कर रहा था कोई गहरी बात लिखूँ, फिर सोचा कोई डूब गया तो लेने के देने पड़ जायेंगे!

जीजाओं और फ़ूफ़ाओं ने टीका लगवाने से इंकार किया! बोले मुफ्त में टीका क्यों लगवाएं? ससुराल में तो टीका लगाने के पैसे मिलते हैं!