sms

अगर इतने दिन घर रहने के बाद भी खुशखबरी नहीं दी न तो जनता जवाब माँगेगी!

sms

लॉकडाउन खुलने के बाद ऑफिस या दुकान जाओ तो वहाँ अपना-अपना काम ही करना!
ऐसा न हो कि वहाँ भी झाड़ू पोछा करने बैठ जाओ!

sms

सेनेटाइजर के बाद अगर किसी बेरोजगार को नौकरी मिली है तो वो है दूरदर्शन!

sms

और बताओ फोन चलाने के अलावा और क्या क्या कर लेते हो आजकल!

sms

लड़का बिना शादी किये, 'चाचा' बन सकता है;
मग़र लड़की बिना शादी किये, 'चाची' नहीं बन सकती।
ऐसे ही लड़की बिना शादी 'मौसी' बन सकती है, लड़का 'मौसा' नही बन सकता!
खाली बैठा हूँ सोचा आप को बता दूँ!

sms

जो 21 दिन घर में रहेगा वो ही 2021 की जनगणना में रहेगा!

sms

अगर किसी को बैठने मे तकलीफ हो रही हो तो समझ जाना
भाई  करफ्यू देखने गया था!

sms

"एकांत" is better than "देहांत"।
फैसला आपका। सावधानी हटी आलू पूरी बंटी!

sms

माना कि चाइना वालों की आँखें कम खुलती हैं लेकिन कमीनों ने पूरी दुनिया की आँखें खोल दी!

sms

कोरोना से डरें नहीं बस सतर्क रहें!
बस यूँ समझो जैसे बीवी सो रही हो और पड़ोसन चीनी मांगने आ गई हो!

End of content

No more pages to load

Next page