sms

आज मेरी गर्लफ्रेंड किसी और के साथ घूम रही थी!
कसम से अगर मेरी पत्नी साथ ना होती तो उसे रंगे हाथों पकड़ लेता!

sms

आज का ज्ञान:
घर में हमेशा फूल झाड़ू खरीद के लाएं!
बीवी मारेगी तो भी लगेगा कि फूल मार रही है!

sms

शादी में जाओ तो लोग कहते हैं खाना खा कर जाना!
अब उन्हें कौन समझाए कि हम खाना ही खाने आते हैं, आपकी शादी देखने नहीं!

sms

आजकल ज़रूरी नहीं कि पतिदेव की इज़्ज़त पाँव छूने से ही की जाये!
उन्हें देख कर अपना मोबाइल एक तरफ रख देना भी बहुत बड़ी इज़्ज़त है!

sms

शादी से पहले दुनिया घूम लेनी चाहिए क्योंकि...
शादी के बाद तो दुनिया ही घूम जाती है!

sms

पति दो घंटे जिम में पसीना बहाने के बाद, शीशे के सामने खड़ा होकर अपने एब्स देखते हुए अपनी पत्नी से बोला,
"देखे मेरे एब्स?"
पत्नी: जब से शादी हुई है, तुम में ऐब ही ऐब देखे हैं मैंने! ऐबों के अलावा तुम में है ही क्या? फर्क सिर्फ इतना आया है कि अब वो ऐब तुम्हें ख़ुद भी दिखने लगे हैं!

sms

आज का ज्ञान:
अरेंज मैरिज वालों के घर में बच्चे पैदा होते हैं और लव मैरिज वालों के घर प्रेम की निशानी!

sms

जहाँ तक हो सके अरेंज मैरिज ही करें,
ताकि बाद में घरवालों और रिश्तेदारों को भी दोष दे सको!

sms

आज का ज्ञान:
ज़ुल्फ़ों की छाँव में रहने का वादा करने वाले,
शादी के बाद दाल में एक बाल तक नहीं पचा पाते!

sms

पति: तुम्हारे पापा मानते क्यों नहीं? जले पर नमक छिड़कने की आदत गई नहीं अब तक उनकी।
पत्नी: क्यों क्या हुआ?
पति: आज फिर से पूछ रहे थे कि मेरी बेटी से शादी करके खुश तो हो न?

End of content

No more pages to load

Next page