
आज मेरी गर्लफ्रेंड किसी और के साथ घूम रही थी! कसम से अगर मेरी पत्नी साथ ना होती तो उसे रंगे हाथों पकड़ लेता!

आज का ज्ञान: घर में हमेशा फूल झाड़ू खरीद के लाएं! बीवी मारेगी तो भी लगेगा कि फूल मार रही है!

शादी में जाओ तो लोग कहते हैं खाना खा कर जाना! अब उन्हें कौन समझाए कि हम खाना ही खाने आते हैं, आपकी शादी देखने नहीं!

आजकल ज़रूरी नहीं कि पतिदेव की इज़्ज़त पाँव छूने से ही की जाये! उन्हें देख कर अपना मोबाइल एक तरफ रख देना भी बहुत बड़ी इज़्ज़त है!

शादी से पहले दुनिया घूम लेनी चाहिए क्योंकि... शादी के बाद तो दुनिया ही घूम जाती है!

पति दो घंटे जिम में पसीना बहाने के बाद, शीशे के सामने खड़ा होकर अपने एब्स देखते हुए अपनी पत्नी से बोला,
"देखे मेरे एब्स?"
पत्नी: जब से शादी हुई है, तुम में ऐब ही ऐब देखे हैं मैंने! ऐबों के अलावा तुम में है ही क्या? फर्क सिर्फ इतना आया है कि अब वो ऐब तुम्हें ख़ुद भी दिखने लगे हैं!

आज का ज्ञान: अरेंज मैरिज वालों के घर में बच्चे पैदा होते हैं और लव मैरिज वालों के घर प्रेम की निशानी!

जहाँ तक हो सके अरेंज मैरिज ही करें, ताकि बाद में घरवालों और रिश्तेदारों को भी दोष दे सको!

आज का ज्ञान: ज़ुल्फ़ों की छाँव में रहने का वादा करने वाले, शादी के बाद दाल में एक बाल तक नहीं पचा पाते!

पति: तुम्हारे पापा मानते क्यों नहीं? जले पर नमक छिड़कने की आदत गई नहीं अब तक उनकी। पत्नी: क्यों क्या हुआ? पति: आज फिर से पूछ रहे थे कि मेरी बेटी से शादी करके खुश तो हो न?