
मैं दुखी था कि मेरी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है!
फिर पत्नी ने अच्छी तरह से समझाया अब सब ठीक है!
बस पीठ में हल्का-हल्का दर्द है!

50 की उम्र के बाद का प्यार: पत्नी: आज रात घर में कोई नहीं है! सिर्फ हम दोनों हैं! पति: हाँ तो ठीक है फिर, खिचड़ी ही बना लो!

पत्नी: क्या ज़माना आ गया है! छत पर लड़के एक दूसरे से किस मांग रहे हैं!
पति : पगली वो एक दूसरे से सिगरेट का पूछ रहे हैं!

मुझे अपनी पत्नी की बात इसलिए भी माननी पड़ती है क्योंकि वो मुझे अपना भगवान (पति परमेश्वर) मानती है! और भगवान हमेशा अपने भक्त के वश में होते हैं!

बीवी को अपने फ़ोन पे सिर्फ एक फोटो दिखाने के लिए इतनी मेहनत करनी पड़ती है! * डाटा बंद करो * आगे पीछे से सारी फोटो अच्छी तरह चेक करो * जब तक बीवी के हाथ में फोन है उसके पास ही खड़े रहो!

पति: चलो काली चाय पीते हैं? पत्नी: नहीं मैं काली हो जाऊंगी! पति: रोज़ मेरा खून पीती हो, लाल तो हुई नहीं!

आज का ज्ञान: टाइम पास करने के लिए आप खुद पर बनी फिल्म भी देख सकते हो! आपका विवाह सच्ची घटना पर आधारित है!

पत्नियों की 'पायल' में इतना जादू है कि... आवाज़ सुनते ही पतियों के मोबाइल साइड हो जाते हैं!

हमारे देश में पत्नी अपने पति को सीधे बेवकूफ नहीं बोलती!
वो कहती है, "हमारे ये तो बहुत भोले हैं, इन्हें तो दुनियादारी की कोई समझ ही नहीं!"

पति के पैसे से पति को ही बेवक़ूफ़ बनाने की कला को...
मेकअप कहते हैं!