sms

पति और पत्नी का रिश्ता 'सायकोलॉजिकल' होता है!
सिर्फ ये नहीं पता चल पाता कि 'सायको' कौन है और 'लॉजिकल' कौन?

sms

ये जो शादीशुदा लोग कहते है ना आज बीवी से कहासुनी हो गयी!
हकीकत में कहा कुछ नहीं होता सिर्फ सुनी होती है!

sms

जब तक शादी में गए हुए किसी रिश्तेदार का सामान चोरी नहीं हो जाता तब तक...
भारत में शादियाँ सफ़ल नहीं मानी जाती!

sms

पत्नी जब कहती है क्या?
तो इसका ये मतलब नहीं कि उसने सुना नहीं बल्कि वो आपको अपना वाक्य बदलने का एक मौका देती है!

sms

आप कितने भी पढ़े-लिखे, बुद्धिजीवी क्यों न हो, लेकिन
अगर आपकी बीवी ने कह दिया कि आप नहीं समझोगे, तो मतलब आप नहीं समझोगे!

sms

पति-पत्नी की बहस जब हद से बढ़ जाती है तो रिश्ते भी बदल जाते हैं!
जब परेशान पति चिल्ला कर बोलता है, "चुप हो जा मेरी माँ!"

sms

पत्नी: आज सब्जी कैसी बनी है?
पति: तू भी न बस बहाना ढूँढ़ती है लड़ने का!

sms

आज का ज्ञान:
लोग तुम्हारी कितनी भी तारीफ़ क्यों ना कर लें लेकिन...
बीवी की नज़र में तुम वो पति हो जो भगवान किसी को ना दे!

sms

शादी से पहले जितना हो सके दुनिया घूम लो,
क्योंकि शादी के बाद तो दुनिया ही घूम जाती है!

sms

एक आदमी के पास रात को सांताक्लॉज आया और बोला कि कोई Wish माँगो!
आदमी बोला कि मेरी बीवी झगड़ा बहुत करती है कोई दूसरी बीवी दिलवा दो!
सांताक्लॉज ने फिर आदमी को बहुत मारा! फिर पता चला कि आदमी की बीवी ही सांताक्लॉज बन कर आयी थी!

End of content

No more pages to load

Next page