
पति और पत्नी का रिश्ता 'सायकोलॉजिकल' होता है!
सिर्फ ये नहीं पता चल पाता कि 'सायको' कौन है और 'लॉजिकल' कौन?

ये जो शादीशुदा लोग कहते है ना आज बीवी से कहासुनी हो गयी!
हकीकत में कहा कुछ नहीं होता सिर्फ सुनी होती है!

जब तक शादी में गए हुए किसी रिश्तेदार का सामान चोरी नहीं हो जाता तब तक...
भारत में शादियाँ सफ़ल नहीं मानी जाती!

पत्नी जब कहती है क्या?
तो इसका ये मतलब नहीं कि उसने सुना नहीं बल्कि वो आपको अपना वाक्य बदलने का एक मौका देती है!

आप कितने भी पढ़े-लिखे, बुद्धिजीवी क्यों न हो, लेकिन
अगर आपकी बीवी ने कह दिया कि आप नहीं समझोगे, तो मतलब आप नहीं समझोगे!

पति-पत्नी की बहस जब हद से बढ़ जाती है तो रिश्ते भी बदल जाते हैं!
जब परेशान पति चिल्ला कर बोलता है, "चुप हो जा मेरी माँ!"

पत्नी: आज सब्जी कैसी बनी है?
पति: तू भी न बस बहाना ढूँढ़ती है लड़ने का!

आज का ज्ञान:
लोग तुम्हारी कितनी भी तारीफ़ क्यों ना कर लें लेकिन...
बीवी की नज़र में तुम वो पति हो जो भगवान किसी को ना दे!

शादी से पहले जितना हो सके दुनिया घूम लो,
क्योंकि शादी के बाद तो दुनिया ही घूम जाती है!

एक आदमी के पास रात को सांताक्लॉज आया और बोला कि कोई Wish माँगो!
आदमी बोला कि मेरी बीवी झगड़ा बहुत करती है कोई दूसरी बीवी दिलवा दो!
सांताक्लॉज ने फिर आदमी को बहुत मारा! फिर पता चला कि आदमी की बीवी ही सांताक्लॉज बन कर आयी थी!