sms

पति: मैं तुम्हारे प्यार में ताजमहल बनाऊँगा!
पत्नी: इसकी ज़रूरत नहीं बस इस सर्दी के मौसम में रोज़ बर्तन धो दिया करो!

sms

आज सुबह बीवी का फोन आया, रो रही थी! मुझको सॉरी भी कहा! उसी रोते हुए स्वर में वह यह भी बोली कि तुमसे कभी झगड़ा नहीं करुँगी, सब कुछ सुनूँगी, जो कहोगे करुँगी! ये सब सुन कर मेरा दिल भर आया!
पता नहीं किसी बीवी थी! रॉंग नंबर था, लेकिन सुन कर अच्छा लगा!

sms

पति: अच्छी लग रही हो!
पत्नी: एक शेर कहो ना मेरे लिए!
पति: ये जो लग रही हो तुम इतनी प्यारी, इस पर लग जाती है मेरी तनख्वाह सारी!

sms

पति: मेरे लिए तो दूर-दूर से रिश्ते आते थे!
पत्नी: हाँ, नज़दीक रहने वालों को तो तुम्हारे लक्षण पता चल गए होंगे!

sms

महिला जल की तरह शीतल व तरल होती हैं!
पुरुष मिट्टी की तरह ठोस व रूखा होता है!
जब दोनों की शादी हो जाती है तो कीचड़ हो जाता है बस!

sms

शादी बिजली की तारों का वो जोड़ है जो...
सही जुड़ जाये तो प्रकाश ही प्रकाश और अगर गलत जुड़ जाये तो धमाके और झटके!

sms

पूजा के समय पत्नी ने पति से पूछा, "क्या आपको आरती याद है?"
पति: हाँ... वो पतली सी, काली आँखों वाली, सुन्दर सी ना?
फिर पहले पति की पूजा हुई और फिर सत्यनारायण भगवान जी की!

sms

पत्नी चाहती है, पति उन पर मरे!
जब मरता है तो बोलती है कहीं और जाकर मरो!
जब कहीं और जाकर मरता है तो बोलती है कहाँ मर गए!

sms

भारतीय बीवी एक घण्टे तक पति को लैक्चर देने के बाद बोलती है...
.
.
.
.
.
मैंने तो इनको अब बोलना ही छोड़ दिया है!

sms

पति: यूरोप के एक विद्वान ने लिखा है कि जो आदमी जितना बेवक़ूफ़ होता है उसे उतनी ही सुंदर पत्नी मिलती है!
पत्नी: रहने दो जी! मेरी तारीफ़ करने के अलावा आपको कोई काम ही नहीं आता!

End of content

No more pages to load

Next page