sms

मेरा एक मित्र तो इतना आत्मनिर्भर हो गया है कि...
बीवी का ख़राब मूड देख कर खुद ही अपने आप को तीन-चार खरी खोटी सुना देता है!

sms

मेरे सिंगल दोस्तो,
शादी के लिये लडकी चुनने से पहले ये ज़रूर चेक कर लें कि
लडकी "गुस्से में सुंदर" दिखती हो!
क्योंकि शादी के बाद 90% समय तो वैसी ही दिखेगी!

sms

पति: आज रोटी कुछ मोटी नहीं बनी है?
पत्नी: बर्गर के लिए इतना बड़ा मुँह खोल लोगे लेकिन घर पर रोटी पतली चाहिए!

sms

एक शादीशुदा आदमी ने अपनी कविता में कहा है...
माँग भरने की सजा कुछ कदर पा रहा हूँ कि माँग पूरी करते-करते माँग के खा रहा हूँ!

sms

पत्नी: अजी उठ जाओ, मैं चाय बना रही हूँ !
पति: तो बना लो, मैं कौन सा पतीले में सो रहा हूँ!

sms

शादीशुदा ज़िन्दगी का मज़ा ही अलग होता है!
खाने को कुछ मिले ना मिले, सुनने को भरपूर मिल जाता है!

sms

कुँवारा आदमी गाने सुन कर सोता है,
और शादीशुदा ताने सुन कर!

sms

जिधर जाओ बीवी के किस्से हैं!
कोई ला कर रो रहा है, कोई लाने को रो रहा है!

sms

पति-पत्नी दिवाली की खरीददारी की लिस्ट बना रहे थे!
पत्नी: तो सबसे पहले हमें क्या चाहिए?
पति: क़र्ज़!

sms

पत्नी: तुम्हें मुझसे प्यार कब हुआ?
पति: जब मेरी बुद्धि भ्रष्ट हो गयी थी!

End of content

No more pages to load

Next page