
जब घर की सफाई के दौरान पत्नी ने मुझे चाय पिलाई तो...
कसम से मजदूर वाली फीलिंग आयी!
~ शादीशुदा आदमी की आपबीती!

पत्नी: मैंने गधों पर रिसर्च की है, वो अपनी गधी के अलावा किसी और गधी की तरफ देखता भी नहीं!
पति: इसीलिए तो वो गधा है!

ज़िंदगी तो कुँवारे आदमी की होती है,
शादीशुदा आदमी की तो बीवी होती है।

पत्नियां दो तरह की होती हैं!
एक वो जो पति की हर बात सुने, समझे और उस की हाँ में हाँ मिलाये! उसको बहुत प्यार-सम्मान दे! अगर पति गुस्से में हो तो उसे प्यार से बात करे!
और दूसरी जो हम सब के पास है!

बहुत सारी खोजों के बाद पता चला है कि पति-पत्नी की लड़ाई की मुख्य वजह है 'पंडित'...
क्योंकि इसी ने फेरों के समय आग में घी डाला था!

Eco Friendly दीपावली कैसे मनाये?
1. किचन में खड़े हो जाये,
2. बीवी ने जो मिठाई बनाई हो उसे खाइये,
3. और फिर बीवी के मुँह पर कहिये कि "मेरी माँ तुमसे अच्छी मिठाई बनाती है!"
अब आतिशबाजी के मजे लीजिए!

पुलिस और पत्नी की राशि एक ही होती हैं!
पुलिस "Remand" से मारती हैं और पत्नी "Demand" से!

पत्नी: आज सब्ज़ी कैसी बनी है?
पति: तू भी ना बस बहाना ढूँढ़ती है लड़ने का!

पत्नी ने एक दिन अपने पति का मोबाइल चेक किया तो उसमें कुछ इस तरह नाम सेव थे!
आंखों का इलाज
होठों का इलाज
दिल का इलाज
पत्नी ने गुस्से में अपना नंबर डायल किया, तो आया 'ला-इलाज'!

पति: ये दिवाली की सफाई कब तक करनी है? मुझे भूख लग रही है अब!
पत्नी: अब ज्यादा नहीं बची है, चलो ये मैं कर लेती हूँ, तुम जाकर खाना बना लो!