sms

जब घर की सफाई के दौरान पत्नी ने मुझे चाय पिलाई तो...
कसम से मजदूर वाली फीलिंग आयी!
~ शादीशुदा आदमी की आपबीती!

sms

पत्नी: मैंने गधों पर रिसर्च की है, वो अपनी गधी के अलावा किसी और गधी की तरफ देखता भी नहीं!
पति: इसीलिए तो वो गधा है!

sms

ज़िंदगी तो कुँवारे आदमी की होती है,
शादीशुदा आदमी की तो बीवी होती है।

sms

पत्नियां दो तरह की होती हैं!
एक वो जो पति की हर बात सुने, समझे और उस की हाँ में हाँ मिलाये! उसको बहुत प्यार-सम्मान दे! अगर पति गुस्से में हो तो उसे प्यार से बात करे!
और दूसरी जो हम सब के पास है!

sms

बहुत सारी खोजों के बाद पता चला है कि पति-पत्नी की लड़ाई की मुख्य वजह है 'पंडित'...
क्योंकि इसी ने फेरों के समय आग में घी डाला था!

sms

Eco Friendly दीपावली कैसे मनाये?
1. किचन में खड़े हो जाये,
2. बीवी ने जो मिठाई बनाई हो उसे खाइये,
3. और फिर बीवी के मुँह पर कहिये कि "मेरी माँ तुमसे अच्छी मिठाई बनाती है!"

अब आतिशबाजी के मजे लीजिए!

sms

पुलिस और पत्नी की राशि एक ही होती हैं!
पुलिस "Remand" से मारती हैं और पत्नी "Demand" से!

sms

पत्नी: आज सब्ज़ी कैसी बनी है?
पति: तू भी ना बस बहाना ढूँढ़ती है लड़ने का!

sms

पत्नी ने एक दिन अपने पति का मोबाइल चेक किया तो उसमें कुछ इस तरह नाम सेव थे!
आंखों का इलाज
होठों का इलाज
दिल का इलाज
पत्नी ने गुस्से में अपना नंबर डायल किया, तो आया 'ला-इलाज'!

sms

पति: ये दिवाली की सफाई कब तक करनी है? मुझे भूख लग रही है अब!
पत्नी: अब ज्यादा नहीं बची है, चलो ये मैं कर लेती हूँ, तुम जाकर खाना बना लो!

End of content

No more pages to load

Next page