sms

सब्ज़ी कैसी लगी?
"बहुत बढ़िया, एक नंबर है"
बस यही सुखी वैवाहिक जीवन का पासवर्ड है!

sms

पत्नी: अगर मेरी शादी किसी राक्षस से भी हो जाती तो मैं इतनी परेशान नहीं होती, जितनी तुम्हारे साथ हूँ!
पति: पगली खून के रिश्तों में शादियाँ कहाँ होती हैं!

sms

पत्नी अच्छे से तैयार हुई! पति ने रोमांटिक मूड में कहा,
"हीरोइन जैसी लग रही हो!"
पत्नी भड़क उठी और बोली, "मतलब मैं ड्रग्स लेती हूँ?"

sms

पति: पिछले 25 सालों से तुम मेरी हर बात में गलती निकालती हो!
पत्नी: 25 नहीं 26!

sms

पत्नी: कौन थी वो?
पति: कॉलेज की सहेली!
पत्नी: क्या बोल रही थी वो?
पति: मुझसे शादी करते तो तुम्हें थैले नही उठाने देती!
पत्नी: इधर लाओ वो थैले!

sms

क्या फायदा 6 फुट के होने का,
जब चलना तो उसी के इशारे पे है जो 5 फुट की है!

sms

दुख इस बात का नही कि, श्रीमती घर का काम करवाती है!
तकलीफ ये है कि काम हो जाने के बाद, सहेली से फोन पर कहती है "ये आदमी किसी काम का नहीं!"

sms

पति: तुम तैयार होने में कितना टाइम लगाती हो! मुझे देखो मैं तो 2 मिनट में तैयार हो जाता हूँ!
पत्नी: यही तो फर्क होता है मैग्गी और शाही पनीर में!

sms

भोलेपन की हद:
पत्नी: मैं कब से पूछ रही हूँ कि आपके जीवन की सबसे बड़ी समस्या क्या है? बस मुझे ही देखे जा रहे हो... कुछ बताते क्यों नहीं!

sms

पति के खराब मूड तथा पत्नी के खराब मूड में क्या अन्तर है?
पति का खराब मूड साधारण बुखार की तरह है, जिसका प्रभाव केवल वह स्वयं महसूस करता है।
लकिन पत्नी का खराब मूड कोरोना जैसा होता है जिसके सम्पर्क में आने वाले सभी प्रभावित होते हैं।

End of content

No more pages to load

Next page