
भारतीय पत्नी पति को भगवान मानती हैं,
पर मजाल है कोई दूसरी आके पूज ले!

पत्नी: सुनो, सामने वाले पड़ोसी नयी कार लाए हैं, आप भी नयी कार ले लो !
पति: बगल वाले ने तो दूसरी शादी भी कर ली है, मैंने कभी कुछ कहा!

मायके गयी हुई पत्नी ने अपने पति को फोन किया और कहा कि अब मुझे ले जाओ!
पति: कुछ दिन और रह लो!
पत्नी: नहीं जी... भैया, भाभी, बहन, मम्मी, पापा सब से दो-दो तीन-तीन बार लड़ाई कर ली लेकिन...
फिर भी कुछ अधूरा सा लग रहा है!

पति: मुझे चाय गरमा-गरम चाहिए!
पत्नी: मुँह में ही छान दूँ क्या?

ससुराल वाले पूरा हाल-चाल पूछ लेंगे पर ये कभी नहीं पूछेंगे...
"बेटा, हमारी लड़की के साथ खुश तो हो न?"

रामायण में 'ताड़का' को देखते ही बच्चे ने पूछा, "ये कौन है?"
पति बोला: मौसी!
पत्नी बोली: बुआ!
बस रामायण खत्म और महाभारत शुरू!

भारतीय नारी का पति जब दोस्तों के बीच जाता है तो...
.
.
.
.
पेरोल पर छूटा कैदी लगता है!

मैं बस सोने जा ही रहा था कि अचानक बीवी ने पूछ लिया कि "ये जो सीबीआई वाले 5-6 साल पुरानी चैट रिकवर करके निकाल लेते हैं, ये कौन से सॉफ्टवेयर से निकालते हैं?"
भगवान कसम आंखों से नींद कोसों दूर भाग चुकी है।

कपल चेलेंज जैसी सार्वजनिक योजनाएं मूलतः महिलाओं के दिमाग़ की उपज है...
ताकि दुनिया को पता लग जाये उनका पति शादीशुदा है!

पति: क्या तुम मेरी सैलरी में गुज़ारा कर लोगी?
पत्नी: मैं तो कर लुंगी पर तुम्हारा क्या होगा?