sms

भारतीय पत्नी पति को भगवान मानती हैं,
पर मजाल है कोई दूसरी आके पूज ले!

sms

पत्नी: सुनो, सामने वाले पड़ोसी नयी कार लाए हैं, आप भी नयी कार ले लो !
पति: बगल वाले ने तो दूसरी शादी भी कर ली है, मैंने कभी कुछ कहा!

sms

मायके गयी हुई पत्नी ने अपने पति को फोन किया और कहा कि अब मुझे ले जाओ!
पति: कुछ दिन और रह लो!
पत्नी: नहीं जी... भैया, भाभी, बहन, मम्मी, पापा सब से दो-दो तीन-तीन बार लड़ाई कर ली लेकिन...
फिर भी कुछ अधूरा सा लग रहा है!

sms

पति: मुझे चाय गरमा-गरम चाहिए!
पत्नी: मुँह में ही छान दूँ क्या?

sms

ससुराल वाले पूरा हाल-चाल पूछ लेंगे पर ये कभी नहीं पूछेंगे...



"बेटा, हमारी लड़की के साथ खुश तो हो न?"

sms

रामायण में 'ताड़का' को देखते ही बच्चे ने पूछा, "ये कौन है?"
पति बोला: मौसी!
पत्नी बोली: बुआ!
बस रामायण खत्म और महाभारत शुरू!

sms

भारतीय नारी का पति जब दोस्तों के बीच जाता है तो...
.
.
.
.
पेरोल पर छूटा कैदी लगता है!

sms

मैं बस सोने जा ही रहा था कि अचानक बीवी ने पूछ लिया कि "ये जो सीबीआई वाले 5-6 साल पुरानी चैट रिकवर करके निकाल लेते हैं, ये कौन से सॉफ्टवेयर से निकालते हैं?"
भगवान कसम आंखों से नींद कोसों दूर भाग चुकी है।

sms

कपल चेलेंज जैसी सार्वजनिक योजनाएं मूलतः महिलाओं के दिमाग़ की उपज है...
ताकि दुनिया को पता लग जाये उनका पति शादीशुदा है!

sms

पति: क्या तुम मेरी सैलरी में गुज़ारा कर लोगी?
पत्नी: मैं तो कर लुंगी पर तुम्हारा क्या होगा?

End of content

No more pages to load

Next page