
एक बात पूछनी थी कि जब लोग अपनी पत्नी को "धर्म पत्नी" कहते हैं!
तो साले को "धर्मशाला" क्यों नहीं कहते!

मैंने अभी बीवी को बोला, "अब कभी भी झगड़ा करने का मौका ही नहीं दूंगा।"
वो बोली, "हम तुम्हारे दिये मौके के मोहताज नहीं।"

शादी से पहले का 'बाबू'...
.
.
.
.
.
.
शादी के बाद कब 'बाबू लाल' बन जाता है पता ही नहीं चलता।

शादीशुदा पुरुषों के लिए घरबार ही सब कुछ होता है!
इसलिए या तो वो 'घर' में पाये जाते हैं या फिर 'बार' में!

पति: मैं तुम्हें पहली नज़र से ही प्यार करता था!
पत्नी: कोई बात नहीं... गलती इंसान से ही होती है!

आज तो आपके हाथ की चाय पीने की इच्छा हो रही है...
बस ऐसे ही शुरुआत होती है अपने पति को किचन का काम सिखाने की!

स्त्री अपना घर छोड़ कर आती है यह अच्छी बात है!
एक पुरुष भी एक अंजान महिला को अपना घर सौंप देता है यह बड़ी बात है!

पति-पत्नी हॉरर फिल्म देख रहे थे, अचानक स्क्रीन पर भूत आया तो पत्नी चिल्लाई, "ओ मम्मी!"
पति: अरे तू तो पहचान गयी अपनी मम्मी को!

एक बार शादी की अंगूठी पहनी थी!
उसके बाद कई सारी अंगूठियाँ पहन चुका हूँ गृह शांति के लिए!

सबसे ज़्यादा कमज़ोर याददाश्त पति की ही होती है!
बेचारा किसी भी महिला को देखते ही यह भूल जाता है कि वह खुद शदीशुदा है!