sms

एक बात पूछनी थी कि जब लोग अपनी पत्नी को "धर्म पत्नी" कहते हैं!
तो साले को "धर्मशाला" क्यों नहीं कहते!

sms

मैंने अभी बीवी को बोला, "अब कभी भी झगड़ा करने का मौका ही नहीं दूंगा।"
वो बोली, "हम तुम्हारे दिये मौके के मोहताज नहीं।"

sms

शादी से पहले का 'बाबू'...
.
.
.
.
.
.
शादी के बाद कब 'बाबू लाल' बन जाता है पता ही नहीं चलता।

sms

शादीशुदा पुरुषों के लिए घरबार ही सब कुछ होता है!
इसलिए या तो वो 'घर' में पाये जाते हैं या फिर 'बार' में!

sms

पति: मैं तुम्हें पहली नज़र से ही प्यार करता था!
पत्नी: कोई बात नहीं... गलती इंसान से ही होती है!

sms

आज तो आपके हाथ की चाय पीने की इच्छा हो रही है...
बस ऐसे ही शुरुआत होती है अपने पति को किचन का काम सिखाने की!

sms

स्त्री अपना घर छोड़ कर आती है यह अच्छी बात है!
एक पुरुष भी एक अंजान महिला को अपना घर सौंप देता है यह बड़ी बात है!

sms

पति-पत्नी हॉरर फिल्म देख रहे थे, अचानक स्क्रीन पर भूत आया तो पत्नी चिल्लाई, "ओ मम्मी!"
पति: अरे तू तो पहचान गयी अपनी मम्मी को!

sms

एक बार शादी की अंगूठी पहनी थी!
उसके बाद कई सारी अंगूठियाँ पहन चुका हूँ गृह शांति के लिए!

sms

सबसे ज़्यादा कमज़ोर याददाश्त पति की ही होती है!
बेचारा किसी भी महिला को देखते ही यह भूल जाता है कि वह खुद शदीशुदा है!

End of content

No more pages to load

Next page