दहेज किसे कहते हैं?
अद्वितीय जवाब:
जब कोई लड़का किसी लड़की को जीवन भर झेलने के लिए तैयार हो जाता हो तो इसके बदले उसे दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि को दहेज कहते हैं।
पार्क में बैठे एक जोड़े से पुलिस: पार्क में ऐसे क्यों बैठे हो?
आदमी: हम दोनों शादी-शुदा हैं।
पुलिस: तो घर में बैठो?
आदमी: इसका पति नहीं मानेगा।
एक दोस्त ने अपने एक दूसरे शादीशुदा दोस्त से पूछा,
"भूंकप आया क्या?"
दूसरा दोस्त: नहीं यार, अभी तो वो मायके में है।
मर्द मिर्च की तरह तीखा और तेज़ होता है मगर,
मिर्च कितनी भी तेज़ क्यों ना हो, औरत उसका आचार डाल ही लेती है।
खतरों से खेलने का अगर इतना ही शौक है तो जब बीवी घर में पोंछा लगा रही हो,
तब घर में चार कदम चल के दिखाओ।
एक छोटी सी कहानी:
एक था चिड़ा और थी चिड़ी;
खुश थे दोनों शादी से पहले;
और शादी के बाद:
चिड़ा, चिढ़चिढ़ा हो गया;
और चिड़ी चिढ़चिढ़ी हो गयी।
एक पत्नी ने एक दिन अपने पति का मोबाइल चेक किया तो उसमे नाम Save किये थे,
आँखों का इलाज
होंठों का इलाज
दिल का इलाज
पत्नी ने गुस्से में अपना नंबर डायल किया
नाम आया "ला - इलाज"!
साँप लोट जाता है सीने पर जब शादी के कई साल बाद भी ससुराल वाले कहते है...
हमारी बेटी तो गाय है।
पत्नी: आखिर औरत क्या-क्या संभाले? तुम को संभाले, तुम्हारे बच्चे संभाले, तुम्हारे माँ बाप को संभाले, या तुम्हारा घर संभाले?
पति (बड़े सुकून से): औरत सिर्फ अपनी ज़ुबान संभाले बाकी सब अपने आप संभल जायेगा।
आज का ज्ञान:
2G इंटरनेट व्यक्ति को धैर्यवान और सहनशील बनाता है।



