आगरा का ताजमहल गवाह है इस बात का कि...
.
.
.
.
.
.
.
.
.
औरत जीते जी ही नहीं... मरने के बाद भी, आदमी की जेबें खाली करवा सकती हैं।
पति: कहाँ गयी थी?
पत्नी: खून देने।
पति: जब तक मेरा खून पीती थी तब तक तो ठीक था, अब उसे बेचने भी लगी?
आज का ज्ञान:
अपनी बीवी को हमेशा इस धोखे में रखो कि हर लड़ाई, हर झगड़े, हर बात में वही जीतती है।
आप सुखी रहोगे!
आज सुबह मैं जैसे ही घर से निकला तो एक बिल्ली मेरा रास्ता काट गयी।
मैं वहीँ रुक गया तो बिल्ली मुझे देख हँसते हुए बोली,
"अबे निकल जा... तेरी तो शादी हो चुकी है, अब इससे बुरा तेरा क्या होगा।"
गर्मियां आ गयी हैं।
बीवियां मायके जाने वाली हैं।
कोई सही कह रहा है "अच्छे दिन आने वाले हैं।"
पति: मैं तुम्हारे लिए साड़ी लाऊंगा, गहने खरीदूंगा और तुम्हें दुनिया की सैर कराने ले जाऊंगा।
पत्नी: चलो हटो, मोदी कहीं के।
जब कोई शादीशुदा आदमी "My Sweet Wife" लिख के अपनी बीवी के साथ फ़ोटो डालता है तो...
कसम से इंसानियत से भरोसा ही उठ जाता है।
ऑफिस से घर आते ही पति गुस्से से पत्नी पर चिल्लाया,
"मैंने जब फोन किया तो मेरा फोन क्यों नहीं उठाया?"
पत्नी ने भी चिढ़कर जवाब दिया, "मैं 'Ringtone' पर नाच रही थी, इसलिए।"
पति: कल टाइम पर ऑफिस जाना है। सुबह जल्दी उठा देना।
पत्नी: उठा दूंगी अगर मैं जल्दी उठ सकी।
पति: मैं भगवन से दुआ करता हूँ कि वो तुझे जल्दी उठाये।
एक वैज्ञानिक तथ्य:
एक आदमी का पूरा खून चूसने में 12,00,000 मच्छरों की ज़रूरत पड़ती है।
लेकिन सिर्फ आपकी बीवी ही यह काम अकेले कर सकती है।



