sms

जैसे ही बीवी कहती है सोच रही हूँ कि मायके हो आऊँ,
टिंडे की सब्जी भी गोश्त लगने लगती है।

sms

कुंभ मेला नजदीक आ रहा हैं। साधुओं की संख्या मत बढाईये।
अपने पतियों को परेशान मत कीजीये। उन्हें प्यार से रखिये।
~ नासिक महानगर पालिका।

sms

शादीशुदा लोगों के लिए विशेष हिदायत:
जिस दिन काम वाली बाई ना आये उस दिन भूल कर भी बीवी से ना उलझें।

शादी लॉटरी जैसी होती है,
बहुत कम लोगों की "लगती है";
बाकी लोगों की "लग जाती" है।

sms

पति: 2 दिन से लगातार लौकी खा रहा हूँ, अब 1 महीना नहीं खाऊंगा।
पत्नी: यही बात बियर के लिए क्यों नहीं बोलते?
पति: अरे मैं तो मज़ाक कर रहा था। कल भी लौकी ही बनाना।

sms

पत्नी: मैं जो भी काम करती हूँ उसमे पूरी तरह डूब जाती हूँ।
पति: तुम किसी दिन कुआँ क्यों नहीं खोदती?

sms

शादी-शुदा मर्दों को लिए एक मुफ्त की सलाह:
जब भी फ्रिज से पानी की बोतल निकालो, तो उसे भर कर ही वापस रखो वरना...
लेक्चर पानी की बोतल से शुरू होगा और दारु की बोतल पर खत्म होगा।

sms

एक आदमी ने अपनी पत्नी से तलाक ले लिया तो उसके दोस्त ने उससे पूछा,
"तलाक के बाद तो तुम बहुत दुखी हो गए होगे, खाने की भी दिक्कत आती होगी?"
आदमी: अरे नहीं, मैं तो बल्कि खुश हूँ क्योंकि पहले दो लोगों का खाना बनाना पड़ता था अब सिर्फ अपने लिए बनाता हूँ।"

शादी से पहले - प्रेम नगर
शादी के बाद - बदलापुर

sms

कल बीवी का स्कूल का सर्टिफिकेट देखा तो परेशान हो गया।
लिखा था, "आज्ञाकारी और विनम्र"।
समझ नहीं आ रहा कि अब क्या हो गया है?

End of content

No more pages to load

Next page