sms

पत्नी: रोको, सामने दीवार है। रोको...
और धड़ाम!
हॉस्पिटल में:
पत्नी: इतना कहा, रोको सामने दीवार है तो गाडी रोकी क्यों नहीं?
पति: पर गाडी तो तुम चला रही थी।

sms

मौत सिर्फ नाम से बदनाम है, वरना तकलीफ तो ज़िन्दगी ही देती है;
और बीवी भी सिर्फ नाम से बदनाम है वरना तकलीफ में सिर्फ वही साथ देती है।

रात के दो बजे पत्नी का मोबाईल बजा तो पति चौंक कर उठा। उसने मोबाईल उठा कर देखा तो मोबाइल पर एक मैसेज था "ब्युटीफुल"। पति ने तुरंत अपनी पत्नी को उठाया और गुस्से से बोला, "यह क्या है? तुम्हे ब्युटीफुल का मैसेज किसने भेजा है?"
पत्नी भी चकरा गई कि अब 50 की उम्र में उसे ब्यूटीफुल कौन कहेगा भला। जब उसने मोबाईल हाथ में लिया तो झल्लाकर पति से बोली, "चश्मा लगाकर मोबाईल उठाया करो। ब्युटीफुल नही "बैटरीफुल" लिखा है।

sms

लड़का(अपनी गर्लफ्रेंड से): मैं तुम्हारे लिए नरक में भी जा सकता हूँ।
लड़की: अच्छा, पर तुम नरक में जाओगे कैसे?
लड़का: तुमसे शादी करके।

sms

पत्नी: पूजा किया करो, पिता जी कहते हैं इससे बड़ी-बड़ी बलाएँ टल जाती हैं।
पति: तेरे बाप ने बहुत की होगी, उसकी टल गयी और मेरे पल्ले पड़ गयी।

sms

पति पत्नी चोरी के बारे में बात कर रहे थे।
पति: जो चोरी करता है वह बाद में ज़रूर पछताता है।
पत्नी रोमांटिक अंदाज़ में: और तुमने शादी से पहले जो मेरी नींदें चुराई थीं उनके बारे में क्या ख़याल है?
पति: कह तो रहा हूँ, जो चोरी करता है वह बाद में ज़रूर पछताता है।

sms

बिजली, पानी, पेट्रोल के दाम तो कोई भी सरकार कम करवा सकती है, कोई सरकार बीवियों के नखरे कम करवाये तो बात बने।

sms

सबसे छोटी पुनर्जम कथा:
पत्नी: मर गए क्या?
पति: आया।

sms

मोहब्त भी अब उस मोड़ पर पहुँच चुकी है कि
बीवी को प्यार भरा मैसेज करो तो वो पूछती है... तुम्हें किसने भेजा है?

sms

एक व्यक्ति मरने के बाद जब ऊपर पहुँचा तो यमदूत ने उससे पूछा, "क्या तुम शादीशुदा हो?"
आदमी: जी हाँ।
यमदूत: तुम जन्नत में जा सकते हो, तुमने शादी करके दुनिया में काफी सजा पाई है।
पीछे एक और आदमी खड़ा था। यमदूत ने उससे पूछा, "क्या तुम शादीशुदा हो?"
दूसरा आदमी: जी हाँ, मेरी दो बार शादी हो चुकी है।
यमदूत: चलो भागो यहाँ से, यहाँ बेवकूफों के लिए कोई जगह नहीं है।

End of content

No more pages to load

Next page