पत्नी(पति से): क्या शादी जन्नत का दरवाज़ा है?
पति: हाँ, मगर जन्नत से बाहर जाने का।
जब कोई नया शादी-शुदा आदमी खुश होता है तो उसका कारण सबको पता होता है!
मगर जिस आदमी की शादी को 10 साल हो गए हों और वो खुश हो तो उसका कारण सब जानना चाहते हैं।
एक सर्वे के अनुसार 90 प्रतिशत पति अपनी बीवी से परेशान हैं।
.
.
.
.
.
.
.
.
.
और बाकी 10 प्रतिशत झूठ बोल रहे हैं।
एक माँ के लिए वो कौन सा काम है जिसे बेटा करे तो बहुत बुरा और दामाद करे तो बहुत अच्छा लगता है?
.
.
.
.
.
.
.
.
बीवी की ग़ुलामी!
पत्नी ने पूछा: कल 'आप' का क्या प्रोग्राम रहेगा?
मैंने कहा: मुझे क्या मालूम, अरविंद केजरीवाल से पूछो।
(पत्नी ने माथा पकड़ लिया और अब वह मुझे 'आप' की बजाय 'तुम' कहने लगी है।)
सभी शादी-शुदा मर्दों के लिए एक जबरदस्त सुझाव:
जब आपका अपनी पत्नी से झगडा हो जाए और वो लाख मनाने के बाद भी आप से बात नहीं कर रही हो तो...
.
.
.
रसोईघर में रखे सभी जार और बोतलों के ढक्कन खूब ताकत लगाकर टाईट कर दें।
फिर देखिये कमाल!
पत्नी: ये क्या, सफ़ेद गुलाब क्यों? वैलेंटाइन डे पर तो लाल गुलाब देते हैं।
पति: अब जिंदगी में प्यार से ज्यादा शांति की जरुरत है।
पति(शाम को घर लौट कर): आज सुबह पता नहीं किसका मुँह देख कर उठा था कि खाना भी नसीब नहीं हुआ।
पत्नी: मैंने तो तुम्हें कितनी बार कहा है कि बैडरूम में लगे आईने को हटा दो, वरना रोज़ाना यही शिकायत रहेगी।
पत्नी ने अपने पति से पूछा, "जब हमने शादी की थी तब तो आप मुझे बड़े प्रशंसनीय नामों से बुलाते थे, जैसे मेरी रस मलाई, मेरी बरफी, मेरी रबड़ी..लेकिन अब इन नामों से क्यों नहीं बुलाते?"
पति: दूध की मिठाई कितने दिन ताज़ी रहेगी।
बहुत दिनों से पति घर से गायब था, जब वापस लौटा तो पत्नी बोली, "आपके गम में बीमार पड़ गई थी अगर मर जाती तो?"
पति: तो मैं कौन सा शमशान की चाबी साथ ले गया था?



