एक पति का सच्चा Confession:
मैं हर रोज़ अपनी बीवी का राशिफल यह जानने के लिए देखता हूँ कि
.
.
.
.
.
.
.
.
मेरा आज का दिन कैसा गुज़रने वाला है!
पत्नी: अटल जी को भारत रत्न क्यों मिल रहा है? उन्होंने ऐसा क्या किया है?
पति: पगली उन्होंने शादी नहीं की इसलिए।
ऐ दिल तू क्यों खुश होता है पागल;
थोड़े दिनों बाद सिर्फ साल बदलेगा,
.
.
.
.
.
.
.
.
बीवी नहीं!
चले तो थे दोस्तों का पूरा काफिला लेकर;
पर कुछ 'जुदा' हो गए और कुछ 'खुदा' हो गए;
कुछ 'गुमशुदा' हो गए तो कुछ
.
.
.
.
.
.
.
.
'शादीशुदा' हो गए।
पती-पत्नी के बीच लड़ाई हुई तो पत्नी बाजार जा कर जहर लाई और खा गयी लेकिन वो मरी नही बीमार हो गई।
पति (गुस्से से): सौ बार कहा है चीजें देख कर खरीदा करो पैसे भी गए और काम भी नही हुआ।
पत्नी(पति से): क्या शादी जन्नत का दरवाज़ा है?
पति: हाँ, मगर जन्नत से बाहर जाने का।
एक आदमी की बीवी एक हफ्ते से लापता थी।
पुलिस: आपके लिए एक बहुत बुरी खबर है।
आदमी भागता हुआ गया और बीवी का सारा सामान कबाड़ी वाले से वापस लेकर आया।
कितनी अजीब दुनिया है जहाँ "औरतें दूसरी औरतों की शिकायतें करते-करते नहीं थकती, जबकि पुरुष दूसरी औरतों की तारीफ़ करते नहीं थकते।"
पति को आसमान की तरफ पत्थर फेंकते हुए देख पत्नी बोली, "ये तुम हर रोज़ ऊपर हवा में पत्थर क्यों मारते रहते हो?"
पति: कहते है ना जोड़ियाँ ऊपर वाला बना कर भेजता है, इसलिए।
जानते हो विदेशों में तलाक लेना बहुत ही आसान है,
.
.
.
.
.
.
.
.
.
तभी तो वहां लड़कियां शादी के समय रोती नहीं हैं।



