पति ने नयी कार ख़रीदी और सोचा कि बीवी को सरप्राइज दिया जाये। घर में पहुँचते ही बीवी को ज़ोर से आवाज़ दी, "डार्लिंग, तुम्हारा इतने वर्षों का सपना आज पूरा हो गया।"
बीवी दौड़ती हुई रसोई घर से बाहर आई और चिल्लाई, "हाय, हाय! मम्मी जी को क्या हो गया?"
पत्नी अपने पति से: रात को तुम सपने में मुझे गालियाँ दे रहे थे और मेरे माँ-बाप को कोस रहे थे। क्यों?
पति: झूठ। मैं उस वक़्त सोया ही नही था।
पति: जज साहब! मेरी पत्नी विवाह से ही मेरे ऊपर चीजें फेंक रही है।
जज: विवाह को कितने दिन हो गए?
पति: जी, सात साल।
जज: तो तुम पहले क्यों नहीं आए?
पति: क्योंकि आज पहली बार उसका निशाना ठीक लगा।
पत्नी गुस्से मे पति महोदय पर बरसी: मै पूछती हूं कि ऐसा चोर नौकर क्यों रखा है?
पति: क्यों, क्या बात हो गई?
पत्नी: होना क्या था, आप परसों होटल से जो चांदी की प्लेट उठा लाए थे, वह इस ने गायब कर दी है।
पति ने अपनी पत्नी से कहा: पागलों के साथ रह-रह कर मैं आधा पागल तो हो ही गया हूं।
उत्साहित होकर पत्नी बोली: कभी कोई काम पूरा भी कर लिया करो।
अगर आपकी पत्नी के पास ड्यूल सिम फोन है और वह दो फोन नंबर इस्तेमाल करती हैं, तो उनका नंबर Wife 1 और Wife 2 नाम से कभी सेव न करें।
- अस्पताल में भर्ती एक पति की ज़ुबानी!
पत्नि: मैं ड्राईवर को नौकरी से निकाल रही हूँ, क्योंकि आज मैं दूसरी बार मरते-मरते बची हूँ।
पति: प्रिय, मैं चाहता हूँ कि उसे एक और मौका देना चाहिए।
रेलवे स्टेशन पर पति पत्नी को लेने गए।
पत्नी: देखो वो आदमी कितना खुश दिखाई दे रहा है।
पति: वो अपनी पत्नी को छोड़ने आया है, लेने नहीं।
पत्नी ने अपने पति से कहा: तुम मुझे पहले जैसा प्यार नहीं करते। शादी से पहले तो तुम पड़ोस की छत से कूदकर मुझसे मिलने आते थे।
पति: अब सोचता हूँ कि उसी छत से कूद जाऊं।
पत्नी अर्धांगिनी होती है।
.
..
...
कृप्या उसे आधी जानकारी ही दें, इस से जीवन के आधे कष्ट कम हो जायेंगे।



