sms

पति ने नयी कार ख़रीदी और सोचा कि बीवी को सरप्राइज दिया जाये। घर में पहुँचते ही बीवी को ज़ोर से आवाज़ दी, "डार्लिंग, तुम्हारा इतने वर्षों का सपना आज पूरा हो गया।"
बीवी दौड़ती हुई रसोई घर से बाहर आई और चिल्लाई, "हाय, हाय! मम्मी जी को क्या हो गया?"

sms

पत्नी अपने पति से: रात को तुम सपने में मुझे गालियाँ दे रहे थे और मेरे माँ-बाप को कोस रहे थे। क्यों?
पति: झूठ। मैं उस वक़्त सोया ही नही था।

sms

पति: जज साहब! मेरी पत्नी विवाह से ही मेरे ऊपर चीजें फेंक रही है।
जज: विवाह को कितने दिन हो गए?
पति: जी, सात साल।
जज: तो तुम पहले क्यों नहीं आए?
पति: क्योंकि आज पहली बार उसका निशाना ठीक लगा।

sms

पत्नी गुस्से मे पति महोदय पर बरसी: मै पूछती हूं कि ऐसा चोर नौकर क्यों रखा है?
पति: क्यों, क्या बात हो गई?
पत्नी: होना क्या था, आप परसों होटल से जो चांदी की प्लेट उठा लाए थे, वह इस ने गायब कर दी है।

sms

पति ने अपनी पत्नी से कहा: पागलों के साथ रह-रह कर मैं आधा पागल तो हो ही गया हूं।
उत्साहित होकर पत्नी बोली: कभी कोई काम पूरा भी कर लिया करो।

अगर आपकी पत्नी के पास ड्यूल सिम फोन है और वह दो फोन नंबर इस्तेमाल करती हैं, तो उनका नंबर Wife 1 और Wife 2 नाम से कभी सेव न करें।
- अस्पताल में भर्ती एक पति की ज़ुबानी!

sms

पत्नि: मैं ड्राईवर को नौकरी से निकाल रही हूँ, क्योंकि आज मैं दूसरी बार मरते-मरते बची हूँ।
पति: प्रिय, मैं चाहता हूँ कि उसे एक और मौका देना चाहिए।

sms

रेलवे स्टेशन पर पति पत्नी को लेने गए।
पत्नी: देखो वो आदमी कितना खुश दिखाई दे रहा है।
पति: वो अपनी पत्नी को छोड़ने आया है, लेने नहीं।

sms

पत्नी ने अपने पति से कहा: तुम मुझे पहले जैसा प्यार नहीं करते। शादी से पहले तो तुम पड़ोस की छत से कूदकर मुझसे मिलने आते थे।
पति: अब सोचता हूँ कि उसी छत से कूद जाऊं।

पत्नी अर्धांगिनी होती है।
.
..
...
कृप्या उसे आधी जानकारी ही दें, इस से जीवन के आधे कष्ट कम हो जायेंगे।

End of content

No more pages to load

Next page