दुनिया में लोग एक दुसरे को किस हसरत से दखते हैं?
कंवारे शादी शुदा को और शादी शुदा कंवारो को!
सच्चा प्यार:
तांत्रिक: भक्त, तुम पर एक भूतनी का साया हैं!
भक्त: बाबा जी, "मैं थप्पड़ मार दूंगा अगर आपने मेरी बीवी के बारे में कुछ भी कहा तो!"
सब्जी में नमक मांगो तो पत्नी झिड़कती है;
पर जले पे बिना किसी संकोच के, वह बहुत नमक छिडकती है!
एक दु:खी पति ने कहा की मांग भरने की सजा कुछ इस तरह पा रहा हूँ;
कि मांग पूरी करते-करते, मांग-मांग कर खा रहा हूँ!
दो बच्चों की मां तीसरी बार शादी करने जा रही थी! फेरों के वक्त छोटा बच्चा रोने लगा! तंग आकर मां बोली, "चुप हो जा, वरना अगली शादी में नही लेकर जाऊंगी।"
विवाहित पति: हिप्नोटाइज करना क्या होता है? पत्नी: किसी को अपने कंट्रोल में करके अपनी मर्जी के काम करवाना! पति: चल झूठी! उसे तो शादी कहते हैं!
पत्नी: जानते हो, मैंने तुमसे शादी क्यों की?
पति: क्यों?
पत्नी: ताकि मैं जान सकूँ कि तुम कितने मूर्ख हो?
पति: तो शादी करने की क्या जरूरत थी! ये तो तुम ऐसे ही जान सकती थी जब मैंने तुमसे शादी करने की ख्वाहिश जाहिर की थी!
पत्नी: सुनिए जी, आपका दोस्त गलत लड़की से शादी कर रहा है आप उसे रोकते क्यों नही?
पति: मैं क्यों रोकूँ? उसने मुझे रोका था क्या?
पहले दिल की सुनो, फिर दिमाग से काम लो!
और आखिर में मजबूर होकर,
.
..
....
वही करो जो तुम्हारी बीवी चाहती है!
अगर आप चाहते हो कि आपका जीवन बगीचे की तरह हो तो आज ही अपनी पत्नी को 'फूल समझो'!
पत्नी की चिंता न करो, वो तो आपको पहले दिन से ही फूल(FOOL)समझती है!



