सभी पत्नियों के लिए, उनके पतिदेव द्वारा:
मैं और मेरी तन्हाई अक्सर ये बातें करते है, तुम होती तो ऐसा होता, तुम होती तो वैसा होता;
और तुम न होती तो
.
..
...
पैसा ही पैसा होता!

अगर आपकी बीवी आपका कहा नही मानती तो
.
..
...
मेरे भाई, इतने ध्यान से मत पढो! किसी की नही मानती! आप कर भी क्या सकते हो?

sms

भारतीय पत्नी संस्कारों वाली होती है वो सबके सामने अपने पति को अबे गधे नही कहती;
इसलिए शोर्ट में कहती है, ए...जी...(A.G.) सुनते हो!

जो बन्दा 9 बजे फेसबुक बंद कर देता है मगर आज अभी भी बैठा हो तो इसका मतलब साफ है कि;
.
..
...
उसकी बीवी मायके गई है!

पति: हिप्नोटाइज करना क्या होता है?
पत्नी: किसी को अपने कंट्रोल में करके अपनी मर्जी के काम करवाना!
पति: चल झूठी! उसे तो शादी कहते हैं!

एक महिला का अपहरण हो गया:
अपहरणकर्ता ने उसकी एक ऊँगली काटी और उसके पति को भेज दी और धमकी के साथ सन्देश भेजा, पैसे भेज पैसे!
पति ने जवाब भिजवाया: मुझे और पुख्ता सबूत चाहिए, खोपड़ी भेज खोपड़ी!

दिमाग बॉडी का सबसे अहम हिस्सा होता है ये 24 घंटे चालू रहता है!
ये हमारे जन्म से लेकर उस वक्त तक काम करता है;
जब तक कि हमारी शादी नही हो जाती!

पत्नी: मेरी तबीयत ठीक नही है;
पति: अरे मैं तो सोच रहा था कि कहीं बाहर चलते हैं डिनर के लिए;
पत्नी: अरे, मैं तो मजाक कर रही थी;
पति: मैं भी! चल उठ, रोटी बना ....शाबाश!

जो पति अपनी पत्नी से डरते हैं, वो सीधे स्वर्ग में जाते हैं,
और जो नही डरते उनके लिए तो धरती पर ही स्वर्ग है!

दूल्हा: मौलवी साहब, आपकी फीस?
मौलवी: बीवी की खूबसूरती के मुताबिक दे दो!
दूल्हा 10 रूपए देकर जाने लगा और अचानक हवा से दुल्हन का घुंघट उठा...
मौलवी: मियां, बाकि पैसे तो ले लो!

End of content

No more pages to load

Next page