डॉक्टर आधी रात को उठा और बीवी से: मैं हॉस्पिटल जाने लगा हूँ, फोन आया है इमरजेंसी है!
.
..
...
बीवी: किसी को तो अपनी मौत मरने दो!

'बेइज्जती' और 'बीवी' एक जैसी होती है!
अच्छी तभी लगती है जब दूसरे की हो!

पत्नी क्या है?
पत्नी मंदिर के प्रसाद के जैसी होती है! जिसमे चाहते हुये भी कोई नुक्स नहीं निकाल सकते! श्रद्धा और मज़बूरी के साथ चुपचाप स्वीकार करो!

हर आदमी का सपना:
7 अंकों में सेलरी, 6 अंकों में बचत, 5 बेडरूम का घर, 4 पहियों की गाड़ी, 3 हफ्ते की छुट्टियाँ, 2 प्यारे बच्चे और 1 गूंगी बीवी!

प्रीतो: ये तुम्हें क्या सूझा की तुमने कुत्ता पाल लिया?
जीतो: ताकि लोगों को पता न चल सके कि कौन भौंक रहा है!

प्रीतो: अगर मैं किसी जवान लड़के को किस्स करूँ, तो क्या होगा?
बाबा: नरक में जाओगी!
प्रीतो: अच्छा, अगर मैं आप को किस्स करूँ तो?
बाबा: चालाक औरत, स्वर्ग में जाना चाहती है!

जीतो: तुम मुझे कितना प्यार करते हो?
संता: जितना तुम सोच भी नहीं सकती!
जीतो: फिर भी कितना?
संता: इतना कि दिल करता है तुम्हारी जैसी एक और ले आऊँ!

पतियों की सच्ची कहानी!
मांग भरने कि सज़ा कुछ इस कद्र पा रहे हैं;
कि मांग पूरी करते-करते ही, मरे जा रहे हैं!

संता: कल मेरे ख्वाब में एक लड़की आई थी, वह क्या लड़की थी!
जीतो: अकेली आई होगी?
संता: तुम्हें कैसे पता?
जीतो: उसका पति मेरे ख्वाब में आया था!

बीवी: मैंने सुना है कि जन्नत में मर्दों को हूरें मिलेंगी तो औरतों को क्या मिलेगा?
पति: कुछ नहीं, अलाह सिर्फ मजलूम की ही सुनता है!

End of content

No more pages to load

Next page