पत्नी कहती है:
तू करता वो है, जो तू चाहता है;
पर होता वो है, जो मैं चाहती हूँ!
तू वो कर, जो मैं चाहती हूँ;
फिर वो होगा, जो तू चाहता है!

संता (खाना खाते हुये): तुम पहले से ज्यादा सुंदर हो गई हो!
जीतो: तुम्हें ऐसा क्यों लगा?
संता: तुझे देख कर आज कल रोटियाँ भी जल रही है!

जीतो: तुम मुझे कितना प्यार करते हो?
संता: मैं तुमसे इतना प्यार करता हूँ कि तुम्हारा जूठा जहर भी पी सकता हूँ, अगर यकीन न हो तो आजमा कर देख लो!

जीतो: तुम तो कहते थे कि शादी के बाद भी मुझे बहुत प्यार करोगे?
संता: सोर्री यार! मुझे पता नहीं था कि तुम्हारी शादी, मुझसे ही होगी!

प्रीतो अपने शराबी पति को डराने के लिये काले कपड़े पहन कर घर के बाहर खड़ी हो गई!
संता (झूमते हुए): तुम कौन?
प्रीतो: चुड़ैल!
संता: हाथ मिला! मैं तेरी बहन का पति!

पूरी लाइफ सुधारने एक लिये एक वाइफ काफी है, पर एक वाइफ को सुधारने के लिये पूरी लाइफ भी कम है!

संता आधी रात को अपनी मोटी बीवी को जगा कर बोला: जीतो, सिसक-सिसक के मरना ठीक है या एक दम!
जीतो: एक दम!
संता: तो अपनी दूसरी टांग भी मुझ पर रख दो!

रात को संता पी कर लौटा! जीतो की डांट से बचने के लिये बड़ी सी किताब लेकर पढ़ने लगा!
जीतो: पीके आये हो?
संता: नहीं तो!
जीतो: फिर सूट केस खोल कर क्या बक-बक कर रहे हो!

संता: डार्लिंग! तुम मुझे एक जगह से बहुत अच्छी लगती हो!
जीतो (शरमाते हुए): कहाँ से?
संता: दूर से!

जीतो: बकरे की ज़ुबान बनाई है खाओगे?
संता: मैं मुँह से निकली हुई चीज़ नहीं खाता!
जीतो: तो फिर अण्डा बना दूँ?

End of content

No more pages to load

Next page