जीतो: खिड़की में पर्दा लगवा दो! नया पड़ोसी मुझे देखने की कोशिश करता है!
संता: एक बार ठीक से देख लेने दे, वो खुद पर्दा लगवा लेगा!
जीतो: जब तुम देसी पीते हो तो मुझे पारो कहते हो, बियर पितो हो तो डार्लिंग पर आज भूतनी क्यों?
संता: आज मैंने स्प्राईट पी है, 'सीधी बात नो बकवास'!
संता: एक लेखक ने लिखा है कि पति को भी घर के मामलो में बोलने का हक होना चाहिये!
जीतो: वो बेचारा भी देखो लिख ही पाया, बोल नहीं सका!
संता: सोचा कॉल कर लूँ! तुम मिस कर रही होगी?
जीतो: 15 मिनट पहले तो लड़ाई हुई थी वो क्या था?
संता: ओ फिट्टे मुँह, फिर घर का नम्बर मिल गया!
जीतो: मैंने तुम्हें बिना देखे शादी की!
संता: और मेरी हिम्मत देखो मैंने तुम्हें देख कर भी शादी कर ली!
रेलवे स्टेशन पर पति पत्नी को लेने गए!
पत्नी: देखो वो आदमी कितना खुश दिखाई दे रहा है!
पति: वो अपनी पत्नी को छोड़ने आया है लेने नहीं!
जीतो: मैंने गधों पर रिसर्च की है! वो अपनी गधी के सिवा किसी और गधी को देखते तक नहीं!
संता: तभी तो उसे गधा कहते हैं!
संता: तुम कौन हो?
जीतो: पागल हो गए क्या, अपनी पत्नी को भूल गए?
संता: नशा हर गम को भुला देता है!
पति: तुम्हारे डैडी की मज़ाक करने की आदत गई नहीं!
पत्नी: क्या हुआ?
पति: आज फिर से पूछा, 'मेरी बेटी से शादी करके खुश हो न'!
संता प्रवचन सुनकर घर आया और जीतो को गोद में उठा लिया!
जीतो: क्या गुरूजी ने रोमांस करने के लिए कहा है?
संता: नहीं पगली, उन्होंने तो कहा है कि अपने दुःख खुद उठाओ!



