एक मरीज को कई दिनों के बाद होश आया!
मरीज: मैं कहां हूँ? क्या मैं स्वर्ग में हूँ!
पत्नी: नहीं डियर अभी तुम मेरे साथ हो!
मरीज: हां जहां तुम साथ हो वो स्वर्ग हो ही नहीं सकता!
पत्नी (रसोई से निकलते हुए): सुनिए, आजकल मैं बहुत खुबसूरत होती जा रही हूँ!
पति: तुमने कैसे जाना?
पत्नी: देखो न, आजकल मेरी सुन्दरता देखकर रोटियां भी जलने लगी है!
भोजन के लिये बैठे पति ने अपनी पत्नी से पूछा!
पति : भाग्यवान्! यह जो सब्जी तुमने बनाई है, उसका नाम क्या है!
पत्नी : क्यों पूछ रहे हो?
पति : क्योकि अस्पताल में मुझसे भी तो पूछा जाएगा कि मैंने क्या खाया था!
शादी के बाद पति पत्नी से!
पति: चलो प्यार करे?
पत्नी: नहीं!
पति: क्यों?
पत्नी: मैंने अपनी माँ से वादा किया है शादी के बाद सारे बुरे काम छोड़ दूंगी!
एक कंजूस की पत्नी बीमार थी!
बिजली न होने की वजह से उसने मोमबत्ती जला दी और बोला- डॉक्टर को लेने जा रहा हूं!
अगर तुम्हें लगे की तुम नही बचोगी! तो मोमबत्ती बुझा देना।
एक टैक्सी में पति पत्नी जा रहे थे! अचानक पत्नी ने कहा खुदा के लिए रुक जाओ!
ड्राईवर ने ब्रेक लगाकर गाड़ी रोकी और कहा यहीं उतरेंगे क्या?
पति: नहीं भैया तुम चलो! यह तुमसे नहीं मुझसे कह रही है!
पत्नी: मैं मायके जा रही हूँ! तुम्हे तलाक का नोटिस भेज दूंगी!
पति: जा! जा! मीठी-मीठी बातें करके मुझे खुश करने की कोशिश मत करो!
पत्नी: अजी सुनते हो! कल मेरी मम्मी आ रही है!
पति: क्या तुम्हारे पापा भी उनके साथ आ रहे है!
पत्नी: नहीं! पर आप यह क्यों पूछ रहे हो?
पति: इसलिये की किचन में मेरी मदद हो जाती!
पति: तुमसे शादी करके मुझे एक बहुत बड़ा फायदा हुआ है!
पत्नी: वो क्या?
पति: मुझे मेरे गुनाहों की सजा जीते जी ही मिल गयी!
पति पत्नी की गोद में लेता हुआ था! और पत्नी ने प्यार से अपने पति से पूछा-
पत्नी: कैसा लग रहा है जी?
पति: ऐसे जैसे भगवान् विष्णु शेष नाग की गोद में लेटे हों!



