पति : रात मैंने सपने में देखा की एक लड़का तुम्हारा चुम्बन लेने की कोशिश कर रहा है!
पत्नी : तो क्या मैंने चुम्बन दे दिया?
पति : नहीं!
पत्नी : तो वो कोई और होगी मैं नहीं !
संता की बीवी घर से भाग गई 3 दिन बाद वापिस आई-
संता गुस्से में: अब क्या चाहिये तुम्हे?
बीवी:कुछ नहीं मोबाइल का चार्जर भूल गयी थी!
पत्नी : सुनो जी मैं आपको छोड़कर भगवन के पास जा रही हूँ! मेरी आपसे प्रार्थना है अगर तुम मेरे मरने के बाद दूसरी शादी करो तो मेरे कपड़े अपनी नई दुल्हन को मत पहनाना!
पति : तुम्हारे कपड़े निशा को वैसे आयेंगे भी नहीं !
पत्नी : आज मैंने नौकरानी की छुट्टी कर दी!
पति : श्रीमती जी उसे एक और मौका दे देती !
पत्नी : जी नहीं ! मैं आपको और कोई मौका नहीं देना चाहती !
पत्नी : वो ज़माने गये जब औरतो को मर्दों से कम समझा जाता था!
अब औरत और मर्द बराबर हैं!
पति : कैसे बराबर हैं ? क्या सचिन तेंदुलकर की बीवी सचिन की तरह छक्के लगा सकती है ?
पत्नी : नहीं पर वो सचिन के छक्के छुड़ा सकती है !
पत्नी : ये भिखारी बड़े धोखे बाज होते हैं! कल मैंने एक अंधे भिखारी को एक रुपया दिया! वो बोला हे सुन्दरी भगवान् तुम्हें सुखी रखे !
उसे दिखाई देता था तभी उसने मुझे सुन्दरी कहा !
पति : वह अंधा था इसलिए उसने तुम्हें सुन्दरी कहा !
पत्नी : क्या तुमने कभी सोचा है अगर मेरी शादी किसी और से हो जाती !
पति : मैं किसी दुसरे का बुरा क्यों सोचूंगा भला ?
पत्नी : अगर मैं नौकर को छुट्टी करके आपको अपने हाथों से खाना बनाकर खिलाया करूँ तो इनाम में मुझे क्या मिलेगा ?
पति : मेरे बीमे की रकम !
पत्नी : कई लोग अपना जन्मदिन भूल जाते हैं पर अपनी शादी की तारीख नहीं भूलते ! ऐसा क्यों ?
पति : अच्छे लोग बुरे दिनों को नहीं भूलते !
पति अपनी पत्नी से
पति : तुम्हारे इस मटर पनीर में पनीर नज़र नहीं आता?
पत्नी : गुलाबजामुन में कभी गुलाब नज़र आता है ?



