पत्नी : आज मैं चिड़ियाघर देखने गई थी !
पति : श्रीमती मैं भी तो वहीँ पर था !
पत्नी: अच्छा ! कौन से पिंजरें में ?

पति : मेरी नज़र कमज़ोर हो गई है ! सोचता हूँ चश्मा लगवा लूँ !
पत्नी: क्यों पैसे बरबाद करने की सोच रहे हो ? मुझसे सुन्दर इस शहर में कोई नहीं है !

पत्नी : मेरे सपनो में कल रात तुम किसी पराई स्त्री के साथ घूम रहे थे !
पति : पर वो तो सपना था !
पत्नी : था तो सपना पर जब तुम मेरे सपनों में ऐसी गड़बड़ करते हो तो अपने सपनों में पता नहीं क्या-क्या करते होंगे !

पति सिगरेट पी रहा था तो पत्नी उसके पास आकर बोली -
पत्नी : क्या तुम मेरे लिये यह सिगरेट नहीं छोड़ सकते ?
पति : पर तुम तो सिगरेट पीती नहीं हो !

पति एक कप कॉफी पी कर -
पति : एक कप कॉफी और देना !
पत्नी : एक कप कॉफी और ? आज दफ्तर नहीं जाना क्या ?
पति : लो, मैंने सोचा मैं ऑफिस में बैठा हूँ और रीटा मुझे प्यार से कॉफी पिला रही है !

पत्नी पति से गिला करते हुए -
पत्नी : हर इतवार को तुम जुआ खेलने जाते हो ! काश तुम कोई इतवार मेरे साथ बिताओ !
पति : तो ?
पत्नी : तो मैं ख़ुशी से मर जाऊँगी !
पति : अच्छा ! अगला इतवार कब है ?

पति अपनी पत्नी को शिकार के बारे में गप सुना रहा था -
पति : बस फिर तो नौबत यहाँ तक पहुँच गई जब या तो मैं मर जाता या शेर !
पत्नी : अच्छा हुआ शेर मर गया वरना तुम्हारी खाल किस काम आती !

पत्नी पति से -
पत्नी : काश मैं इस जन्म में चाँद होती !
पति : और मैं चाँद पर उतरने वाला पहला अन्तरिक्ष यात्री !

पति : तुम मुझे बार - बार अपनी माँ के पास जाने की धमकी क्यों देती हो ?
पत्नी : चलो मैं माँ के पास नहीं जाती माँ को यहीं बुला लेती हूँ !

पति : डारलिंग कल रात हमारे क्लब में शराब पीने का कम्पटीशन हुआ !
पत्नी : वो तो मुझे रात ही पता लग गया था ! सैकण्ड कौन आया !

End of content

No more pages to load

Next page