पति : तुम हमेशा मूर्खों जैसी बातें क्यों करती रहती हो ?
पत्नी : ताकि आप आसानी से मेरी बात समझ सके !
बंता : मेरी पत्नी कि याददाश्त बहुत ख़राब है !
संता : क्यों ? वो ज़रूरी बातें भूल जाती है क्या ?
बंता : नहीं ! छोटी छोटी बातें भी याद रखती है !
पति : थानेदार साहब मुझे गिरफ्तार कर लो मैंने अपनी बीवी के सर पर लाठी मारी है !
थानेदार : क्या वह मर गयी ?
पति : नहीं ! वो वहीं लाठी लेकर मेरे पीछे आ रही है !
पति : भाग्यवान् तुम इतने दिन अपने मायके में रहकर आई हो, तुम्हे कभी मेरी याद नहीं आई ?
पत्नी : तुम्हारी बहुत याद आई थी जब गाड़ी में समान चढाना था !
जीतो प्रीतो से: जब तुम्हे पता था कि संता बुरी तरह शराब पीता है तो तुमने उससे शादी क्यों की ?
प्रीतो : मुझे कहां पता था कि वो शराब पीता है ! मुझे तो इसके बारे में उस दिन पता लगा जिस दिन वह शराब पीकर नहीं आया !
पत्नी : जब मैं गाना गाती हूँ तो आप बाहर क्यों चले जाते हो ?
पति :ताकि कोई यह न समझे की मैं तुम्हारा गला दबा रहा हूँ !
नौकरानी : मालकिन आजकल मालिक उदास क्यों रहते हैं ?
मालकिन : वो अपनी स्टेनो से प्यार करते हैं !
नौकरानी : नहीं वो ऐसा नहीं कर सकते ! यह सब आप मुझे जलाने के लिये कह रही हो !
अँधा : भाभी लड्डू लो !
भाभी नहा रही थी! ये सोच के संता तो अँधा हैं बिना कपड़ो के बहार आ के बोली - ये किस खुशी में !
अँधा : मेरी आंखे ठीक हो गयी !
पति: कल रात मुझे सपना आया कि मैं माधुरी दिक्षित के घर में पैदा हुआ हूँ !
पत्नी: फिर !
पति: हाय रे! मेरी तक़दीर ... वह मुझे बोतल से दूध पिला रही थी !
जीतो (अपने पति से ) देख लेना तुम्हे नर्क में भी जगह नहीं मिलेगी !
संता: अच्छा है ! मैं हर जगहा तुम्हारे साथ नहीं जाना चाहता हूँ !



