sms

तारे कब दिखाई देते हैं!
पहाड़ों पर 6 बजे
घाटी में 7 बजे
गाँव में 8 बजे
शहर में 9 बजे =
और शादी के बाद दिन में!

sms

गुरु जी ने सिखाया था कि सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं!
मगर जब पत्नी ने खाना परोसकर पूछा, "कैसा बना है?"
उस समय सत्य परेशान भी हुआ और पराजित भी!

sms

पति के घर से बाहर निकलते ही पत्नी बोली, "भगवान के हाथ जोड़कर घर से निकला करो, सारे काम अच्छे होंगे!"
पति: मैं नहीं मानता, शादी वाले दिन भी हाथ जोड़कर ही निकला था!

sms

कुछ लोग धन के नाम पर लड़ते हैं तो कुछ जाति और धर्म के नाम पर!
सिर्फ पति-पत्नी ही हैं जो निस्वार्थ भाव से बेवजह लड़ते हैं!

sms

बीवियाँ कितना भी 'बादाम' खा लें!
'पिस्ता' पति ही है!

sms

कितना मिलता जुलता नाम है - गुमशुदा और शादीशुदा!
गुमशुदा घर से गुम हो जाते हैं!
शादीशुदा घर में ही गुम हो जाते हैं!

sms

घर में पति के विचार को उतनी ही जगह मिलती है जितनी खाने की थाली में रखे हुए आचार को!

sms

कोई भी पति, अपनी पत्नी को खुश तो रख सकता है लेकिन...
चुप नहीं रख सकता!

sms

चायपत्ती और पति में क्या समानता है?
दोनों के भाग्य में जलना और उबलना ही लिखा है!

sms

पत्नी: आप मुझे बार-बार सॉरी मत बोला करो!
पति: क्यों?
पत्नी: क्योंकि मेरा लड़ने का सारा मूड ख़राब हो जाता है!

End of content

No more pages to load

Next page