sms

पत्नी: मुझे समझदार आदमी से शादी करनी चाहिए थी!
पति: समझदार आदमी कभी शादी नहीं करेगा।
पत्नी: बस! मुझे बस इतना ही साबित करना था!

sms

कल मैंने गलती से पत्नी को कह दिया कि आमिर खान मेरे फेवरेट हीरो हैं! मेरे आदर्श हैं!
पता नहीं क्यों पत्नी ने सारा दिन खाना क्यों नहीं दिया? मैंने कुछ गलत कह दिया क्या?

sms

एक आदमी ने ग्रुप में पोस्ट डाली - आज मेरी शादी की सालगिरह है!
किसी ने कमेंट किया - व्यक्तिगत समस्याओं को ग्रुप में ना डालें!

sms

मंगलसूत्र पहनाने के बाद मंगल पति के पीछे लग जाता है और सारे सूत्र बीवी के हाथ में आ जाते हैं!

sms

झगड़ा होने पर यदि आप अपनी पत्नी को पागल औरत की जगह पागल लड़की बोल दो तो झगड़ा खत्म होने का चांस ज़्यादा है!

sms

मैने आज पेपर में एड देखा, लिखा था - एक सलवार सूट लो और 50% बचाओ!
फिर क्या, बीवी के हाथ पेपर लगे उससे पहले ही मैने पेपर ही फाड़ डाला और 100% बचा लिए!

sms

पत्नी: कोई दूसरी मिल गई हो , तो साफ-साफ बोलो!!
पति: साफ-साफ!

sms

ज़रूरी नहीं कि सब की बीवी लड़ती-झगड़ती हो! कुछ तो खाने में ज़्यादा मिर्ची डाल कर भी बदला ले लेती हैं!

sms

बीवी के मायके की बुराई करें और पाएँ अपने खानदान के गौरवशाली इतिहास को जानने का सुनहरा मौका!

sms

"ठहरे हुए पानी में कंकर ना मार साँवरे"
इन पँक्तियों में कवि शांत बैठी पत्नी को ना छेड़ने का संदेश दे रहा है!

End of content

No more pages to load

Next page