sms

पति: तुम मायके जाती हो तो कैसा महसूस करती हो?
पत्नी: हम औरतों की उम्र 40-50 क्यों न हो, मायके में पैर रखते ही 16-18 वाली उम्र की फीलिंग आ जाती है!
पति: अच्छा?
पत्नी: और तुम कहो, तुम्हें ऐसी 16-18 वाली उम्र की फीलिंग कब महसूस होती है?
पति: बस, हमारा भी वही है तुम मायके जाती हो!

sms

पत्नी: मैं बचूंगी नहीं मर जाउंगी!
पति: मैं भी मर जाऊंगा!
पत्नी: मैं तो बीमार हूँ इसलिए मर जाउंगी लेकिन तुम किस लिए?
पति: मैं इतनी ख़ुशी बर्दाश्त नहीं कर पाउँगा!

sms

पत्नी (फोन पर): अजी मैं अब बाज़ार आयी हूँ खरीददारी करने, आप को कुछ चाहिए क्या?
पति: हाँ मुझे जीवन का अर्थ चाहिए! जीवन सार्थक कैसे होता है ये चाहिए! आत्मा की शांति चाहिए! मुझे अपना अस्तित्व ढूंढ़ना है!
पत्नी (थोड़ी चुप्पी के बाद): ठीक है, ठीक है, कौन सी लाऊँ?
Royal Stag या Blenders Pride!

sms

विवाह क्या है?
विवाह एक ऐसा गठबंधन है, जिसमें दो व्यक्ति मिलकर उन समस्याओं को सुलझाने का जीवन भर प्रयास करते हैं, जो पहले कभी थी ही नहीं!

sms

इसे कहते हैं स्मार्ट पति
पत्नी: मैं पूरा घर संभालती हूँ, किचन संभालती हूँ, बच्चों को संभालती हूँ तुम क्या करते हो?
पति: मैं खुद को संभालता हूँ तुम्हारी नशीली आँखों से।
पत्नी: आप भी ना चलो बताओ आज क्या बनाऊँ आपकी पसंद का?

sms

बीवी: अजी सुनते हो? अलमारी के ऊपर से वह बैग उतार देना, मेरा हाथ छोटा पड़ रहा है।
पति: तो जबान से ट्राई कर ले वो तो बहुत लम्बी है।
पति ICU में है।

sms

पति: दुबई जा रहा हूँ!
पत्नी: मैं भी आती हूँ, मुझे ज्वेलरी लेनी है!
पति: सिंगापुर जा रहा हूँ!
पत्नी: मैं भी आती हूँ,मुझे कोस्मेटिक्स लेनी है!
पति: लंदन जा रहा हूँ!
पत्नी: मैं भी आती हूँ, मुझे परफ्यूम लेनी है!
पति (चिढ़कर): नर्क जा रहा हूँ!
पत्नी: भगवान का दिया सब कुछ है, बस अपना ख्याल रखना!

sms

पति: ये कैसा खाना बनाया है तुमने, बिल्कुल गोबर जैसा?
पत्नी: हे भगवान, इस आदमी ने हर चीज़ चख रखी है!

sms

दामाद ससुर से: बाउजी आपकी बेटी ने नाक में दम कर रखा है!
ससुर: बेटा मेरे बारे में सोच, मेरे पास तो उसकी भी माँ है!

sms

पत्नी: आप बहुत भोले हैं, आपको कोई भी बेवक़ूफ़ बना देता है!
पति: शुरुआत तो तेरे बाप ने की है!

End of content

No more pages to load

Next page