sms

बीवी: ये बन्दूक लेके कहाँ जा रहे हो?
पति: शेर का शिकार करने जा रहा हूँ!
बीवी: तो जाते क्यों नहीं?
पति: बाहर कुत्ता खड़ा है!

sms

पत्नी: जी, मैं आपकी आँखों में बसना चाहती हूँ!
पति: ठीक है, पर हमने ये जो फ्लैट खरीदा है उसका क्या?

sms

पति: क्या बात है? आज घर बड़ा साफ़ है? क्या व्हाट्सऐप बंद है तुम्हारा?
पत्नी: नहीं वो चार्जर नहीं मिल रहा था! तो ढूंढ़ने के चक्कर में सफाई हो गई!

sms

शादी के बाद बीवी से प्यार जताने के लिए I Love You से भी ज़्यादा असर रखने वाले शब्द हैं...
आज बर्तन मैं मांज देता हूँ!

sms

शादीशुदा मर्द की पहचान ऑफिस जाते हुए उसके हाथ में टिफ़िन और लौटते हुए हाथ में सब्ज़ी का थैला।
यही उसका सिंदूर और मंगलसूत्र है।

sms

एक बार एक पति और पत्नी हाथ में हाथ डाल घूम रहे थे।
उसी वक़्त एक शरारती बच्चा वहाँ से गुज़रा और बोला, "अंकल कल वाली ज़यादा मस्त थी।"
पति चार दिन से खाली पेट बगीचे में उस बच्चे को ढूंढ रहा है।

sms

हस्बैंड: सेल्फ कण्ट्रोल तो कोई तुमसे सीखे! मानना पड़ेगा!
बीवी: वो तो है! पर किस बात पर!
हस्बैंड: शरीर में इतनी शुगर है पर मजाल है कभी ज़ुबान पर आने दी हो!

sms

पति-पत्नी दोनों खाना खा रहे थे!
खाना खा के पति उठा और अपनी थाली धो दी!
पत्नी उसकी तरफ गुस्से से देखते हुए बोली, "कर दिया ना इज़्ज़त का फालूदा, हम घर नहीं होटल में हैं!"

sms

बीवी: मेरे पुराने कपडे डोनेट करूँ क्या?
हस्बैंड: फेंक दे, क्या डोनेट करना?
बीवी: नहीं जी, दुनिया में बहुत सी गरीब, भूखी-प्यासी औरतें हैं, कोई भी पहन लेगी!
हस्बैंड: तेरे नाप के कपडे जिसको आ जाए वो भूखी प्यासी थोड़ी ही होगी!
हस्बैंड घर से फरार है!

sms

पत्नी ने सुबह-सुबह कहा कि आधा सिर दुख रहा है!
पति के मुंह से निकल गया कि जितना है उतना ही तो दुखेगा!
तब से पति का पूरा सिर और पूरा शरीर दुख रहा है!

End of content

No more pages to load

Next page