sms

हस्बैंड ने ऑफिस में बैठे बैठे फेसबुक पर पोस्ट किया पंछी बन के उड़ता फिरूं मस्त गगन में...
तभी वाइफ का Comment आया! धरती छूते ही धनिया ले आना, अपने भवन में... वरना एक भी बाल बचने न दूंगी तुम्हारे चमन में!

sms

एक महिला मॉल से बिस्कुट चुराते हुए पकड़ी गई।
जज: तुमने तो बिस्कुट का पैकेट चुराया था उसमें 10 बिस्कुट थे। इसलिए तुम्हें 10 साल की सजा दी जाती है।
तभी पति पीछे से चिल्लाया: जज साहब, इस ने साबूदाने का पैकेट भी चुराया है।

sms

ससुर: तुम दारू पीते हो कभी बताया नहीं!
दामाद: तुम्हारी बेटी खून पीती है तुम ने बताया क्या?

sms

पुरुष का आखिरी गुरु उसकी पत्नी होती है, क्योंकि
उसके बाद उसे न तो कोई ज्ञान की आवश्यकता होती है और न ही कोई ज्ञान काम आता है।

sms

हर महिला चाहती है कि जब तक जियूँ मैं सुहागन जियूँ।
अब सवाल यह है कि सुहागन जीने के लिए अपने पति को सिर्फ़ ज़िन्दा ही रखना है या उसे जीने भी देना है।

sms

हर महिला चाहती है कि जब तक जियूँ मैं सुहागन जियूँ। अब सवाल यह है कि सुहागन जीने के लिए अपने पति को सिर्फ़ ज़िन्दा ही रखना है या उसे जीने भी देना है।

sms

पुरुष का आखिरी गुरु उसकी पत्नी होती है, क्योंकि उसके बाद उसे न तो कोई ज्ञान की आवश्यकता होती है और न ही कोई ज्ञान काम आता है।

sms

इल्ज़ाम की हद: पत्नी: अरे सुनते हो, ये न जाने कैसा आटा उठा लाये हो सारी की सारी रोटियां ही जल गई।

sms

वो कौन सी चीज है जो हमेशा पति की ही रहेगी, पत्नी की नहीं हो सकती?
गलती।

sms

इल्ज़ाम की हद:
पत्नी: अरे सुनते हो, ये न जाने कैसा आटा उठा लाये हो सारी की सारी रोटियां ही जल गई।

End of content

No more pages to load

Next page