हस्बैंड ने ऑफिस में बैठे बैठे फेसबुक पर पोस्ट किया पंछी बन के उड़ता फिरूं मस्त गगन में...
तभी वाइफ का Comment आया! धरती छूते ही धनिया ले आना, अपने भवन में... वरना एक भी बाल बचने न दूंगी तुम्हारे चमन में!
एक महिला मॉल से बिस्कुट चुराते हुए पकड़ी गई।
जज: तुमने तो बिस्कुट का पैकेट चुराया था उसमें 10 बिस्कुट थे। इसलिए तुम्हें 10 साल की सजा दी जाती है।
तभी पति पीछे से चिल्लाया: जज साहब, इस ने साबूदाने का पैकेट भी चुराया है।
ससुर: तुम दारू पीते हो कभी बताया नहीं!
दामाद: तुम्हारी बेटी खून पीती है तुम ने बताया क्या?
पुरुष का आखिरी गुरु उसकी पत्नी होती है, क्योंकि
उसके बाद उसे न तो कोई ज्ञान की आवश्यकता होती है और न ही कोई ज्ञान काम आता है।
हर महिला चाहती है कि जब तक जियूँ मैं सुहागन जियूँ।
अब सवाल यह है कि सुहागन जीने के लिए अपने पति को सिर्फ़ ज़िन्दा ही रखना है या उसे जीने भी देना है।
हर महिला चाहती है कि जब तक जियूँ मैं सुहागन जियूँ। अब सवाल यह है कि सुहागन जीने के लिए अपने पति को सिर्फ़ ज़िन्दा ही रखना है या उसे जीने भी देना है।
पुरुष का आखिरी गुरु उसकी पत्नी होती है, क्योंकि उसके बाद उसे न तो कोई ज्ञान की आवश्यकता होती है और न ही कोई ज्ञान काम आता है।
इल्ज़ाम की हद: पत्नी: अरे सुनते हो, ये न जाने कैसा आटा उठा लाये हो सारी की सारी रोटियां ही जल गई।
वो कौन सी चीज है जो हमेशा पति की ही रहेगी, पत्नी की नहीं हो सकती?
गलती।
इल्ज़ाम की हद:
पत्नी: अरे सुनते हो, ये न जाने कैसा आटा उठा लाये हो सारी की सारी रोटियां ही जल गई।



