sms

पति पत्नी चोरी के बारे में बात कर रहे थे।
पति: जो चोरी करता है वह बाद में बहुत पछताता है।
पत्नी: और तुमने शादी से पहले जो मेरी नींदें चुराई थी, मेरा दिल चुराया था उसके बारे में क्या ख्याल है?
पति: कह तो रहा हूँ जो चोरी करता है वह बाद में बहुत पछताता है।

sms

दूल्हा: पंडित जी पत्नी को दायीं तरफ बैठना है या बांयी तरफ?
पंडित: देख लो, जैसा ठीक लगे बाद में तो सर पर ही बैठेगी।

sms

पता नहीं शादी के बाद लोग बीवी से इतना क्यों डरने लगते हैं?
हमने तो आज साफ़-साफ़ कह दिया, "सर्दी बहुत है बर्तन दोपहर में माँजेंगे।"

sms

पति का अफेयर चेक करने का तरीका।
पति के सीने पर सर रख कर पूछें, "क्या आपकी लाइफ में कोई स्त्री है?"
अगर उसकी धड़कन तेज़ हुई तो समझो कुछ तो गड़बड़ है।

sms

पति: शादी के समय सात फेरे लेते वक़्त तुमने वचन दिया था और स्वीकार किया था कि मेरी इज़्ज़त करेगी, मेरी सब बात मानोगी।
पत्नी: तो क्या इतने लोगों के सामने तुमसे बहस करती।

sms

पति पत्नी का हाथ पकड़ कर बाजार जा रहा था!
दोस्त: इतने साल बाद भी इतनी मोहब्बत?
पति: कैसी मोहब्बत भाई, हाथ छोड़ने पर ये दुकान में घुस जाती है!

sms

पति: आज मैं तुम्हें एक फ्री की Advice देता हूँ, "If you are good at something, never do it for free"!
पत्नी: पर मुझे तुम से लड़ने के पैसे कौन देगा?

sms

पति: आजकल तुम ना सिगरेट पीने से रोकती हो, ना शराब पीने से, क्या सब शिकायतें खत्म?
पत्नी: नहीं, LIC वाला परसों ही फायदे बता कर गया है।

sms

पत्नी: मैं रोज पूजा करती हूँ, काश एक दिन श्री कृष्ण के दर्शन हो जायें।
पति: एक बार मीराबाई बन कर ज़हर पी ले फिर देख श्री कृष्ण तो क्या तुझे सारे भगवान नज़र आ जाएंगे।

sms

पत्नी: अगर कोई औरत तुमको फ़्लाइंग किस करती है तो तुम कैसा महसूस करोगे?
पति: ऐसी औरतों से मैं नफरत करूँगा जो इतनी आलसी हो।

End of content

No more pages to load

Next page