sms

दुल्हन वही जो पिया मन भाये और पिया वही जो चुपचाप लौकी और करेले की सब्ज़ी खाये!

sms

ससुराल वाले पूरा हाल चाल पूछ लेंगे, घँटों यहाँ-वहाँ की बातें कर लेंगे, मगर ये कभी नहीं पूछेंगे...
.
.
.
.
.
.
.
बेटा, हमारी बेटी के साथ खुश तो हो ना?

sms

पुरुषों का दर्द:
ऑक्सीजन का लेवल तो ठीक है लेकिन दिन भर घर पर पड़े रहने के कारन इज़्ज़त का लेवल बहुत गिर गया है!

sms

पति बाजार से समोसे लेकर आया पत्नी ने उसमें से मसाला निकालकर आलू के परांठे बना लिए!
बाहर का नहीं खाना तो नहीं खाना... बस!

sms

वैक्सीन लगवा कर भैया जी घर आये और बोले, "नर्स ने कितना सही इंजेक्शन लगाया है बिल्कुक दर्द नहीं हो रहा!"
अंदर से श्रीमती जी की आवाज़ आयी, "दूसरी औरतों की तो सुइयाँ तक नहीं चुभती, और मेरी बातें भी चुभती हैं!"

sms

पहला दोस्त: सुना है लॉकडाउन में घरेलू हिंसा के मामले बहुत बढ़ गए हैं! तुम्हारे यहाँ क्या हाल है?
दूसरा दोस्त: हम तो टाइम पे बर्तन, झाड़ू-पोंछा सब कर देते हैं! हम क्यों पिटेंगे?

sms

पत्नी: आपने मुझ में क्या देख कर शादी की?
पति: कुछ नहीं, बस बचपन से ही शौंक था बड़े पंगे लेने का!

sms

पत्नी: फ्री हो तो कपडे धो देना, नहीं तो मैं धो दूंगी!
अब पति को समझ नहीं आ रहा कि पत्नी ने आखिर कहा क्या है?

sms

पत्नी: चुकंदर खाया कीजिये, खून साफ़ होता है!
पति: अच्छा अब तुम्हें खून भी हाई क्वालिटी का चाहिए!

sms

शादीशुदा होने के बाद, फोन पर किसी से भी 5 मिनट से भी ज़्यादा बात कर लेने के बाद आप घर पर बैठी सीबीआई की जाँच के घेरे में आ सकते हैं!

End of content

No more pages to load

Next page