sms

घर का काम करते करते पति थोड़ा गुस्सा हुआ ही था कि पत्नी गुनगुनाने लगी!
"अजी रूठ कर अब कहाँ जाइएगा, जहाँ जाइएगा लट्ठ खाइएगा!"

sms

18 दिन पत्नी के साथ रहने के बाद पति ने बॉस को मैसेज किया!
क्षमा करें श्रीमान, मैं तो आपको राक्षस समझता था लेकिन आप तो देवता थे!

sms

पत्नियों की पायल में इतना जादू है कि आवाज़ सुनते ही पतियों के मोबाइल साइड हो जाते हैं!

sms

पहले मुझे लौकी की सब्ज़ी बिलकुल भी पसंद नहीं थी!
फिर मेरी शादी हो गयी, अब वही लौकी की सब्ज़ी मेरी पसंदीदा सब्ज़ी है!

sms

आज का ज्ञान:
कभी भी "खाना तैयार है" की पहली आवाज़ पर मत उठें...
वो दरअसल आपको सलाद काटने, पानी भरकर लाने और प्लेट लगाने के लिए होती है!

sms

कोरोना टेस्ट घर पर भी कर सकते हैं!
आधे घंटे तक बीवी से बहस कीजिये, अगर साँस ना फूले तो समझिये रिपोर्ट नेगेटिव है!

sms

लोग शादीशुदा ज़िन्दगी से इतने परेशान हैं तो शादी की सालगिरह इतने धूम-धाम से क्यों मनाते हैं!?

sms

पति (पत्नी से): ये क्या तुम एक और सूट ले आयी, अभी परसों तो ही...
पत्नी चिल्लाते हुए: क्या परसों? बोलो, क्या परसों? रुक क्यों गए तुम? बताओ क्या परसों?
पति: कुछ नहीं, मैं तो बस यह कह रहा था कि अभी परसों भी तुम एक ही सूट लायी थी! आज तो दो ले आती पगली!

sms

पडोसी: क्या बात भाभी जी, आज भाई साहब नहीं दिखाई दे रहे हैं।
पड़ोसन: आज हमारा झगडा हो गया है वो गार्डन में हैं।
पडोसी: मगर मैंने पूरा गार्डन देखा वो कहीं दिखाई नहीं दिये।
पडोसन: खोद के देखा?

sms

नीरस पति की कलम से...
"इस रोज़-रोज़ बढ़ते कोरोना के चक्कर में लगता है कि शायद इस बार फिर से गर्मियों की छुट्टियों का बेड़ा गरक हो जायेगा !!
ना 'ये' मायके जाएगी और ना 'वो' मायके आएगी॥"