घर का काम करते करते पति थोड़ा गुस्सा हुआ ही था कि पत्नी गुनगुनाने लगी! "अजी रूठ कर अब कहाँ जाइएगा, जहाँ जाइएगा लट्ठ खाइएगा!"
18 दिन पत्नी के साथ रहने के बाद पति ने बॉस को मैसेज किया! क्षमा करें श्रीमान, मैं तो आपको राक्षस समझता था लेकिन आप तो देवता थे!
पत्नियों की पायल में इतना जादू है कि आवाज़ सुनते ही पतियों के मोबाइल साइड हो जाते हैं!
पहले मुझे लौकी की सब्ज़ी बिलकुल भी पसंद नहीं थी!
फिर मेरी शादी हो गयी, अब वही लौकी की सब्ज़ी मेरी पसंदीदा सब्ज़ी है!
आज का ज्ञान: कभी भी "खाना तैयार है" की पहली आवाज़ पर मत उठें... वो दरअसल आपको सलाद काटने, पानी भरकर लाने और प्लेट लगाने के लिए होती है!
कोरोना टेस्ट घर पर भी कर सकते हैं! आधे घंटे तक बीवी से बहस कीजिये, अगर साँस ना फूले तो समझिये रिपोर्ट नेगेटिव है!
लोग शादीशुदा ज़िन्दगी से इतने परेशान हैं तो शादी की सालगिरह इतने धूम-धाम से क्यों मनाते हैं!?
पति (पत्नी से): ये क्या तुम एक और सूट ले आयी, अभी परसों तो ही...
पत्नी चिल्लाते हुए: क्या परसों? बोलो, क्या परसों? रुक क्यों गए तुम? बताओ क्या परसों?
पति: कुछ नहीं, मैं तो बस यह कह रहा था कि अभी परसों भी तुम एक ही सूट लायी थी! आज तो दो ले आती पगली!
पडोसी: क्या बात भाभी जी, आज भाई साहब नहीं दिखाई दे रहे हैं। पड़ोसन: आज हमारा झगडा हो गया है वो गार्डन में हैं। पडोसी: मगर मैंने पूरा गार्डन देखा वो कहीं दिखाई नहीं दिये। पडोसन: खोद के देखा?
नीरस पति की कलम से... "इस रोज़-रोज़ बढ़ते कोरोना के चक्कर में लगता है कि शायद इस बार फिर से गर्मियों की छुट्टियों का बेड़ा गरक हो जायेगा !! ना 'ये' मायके जाएगी और ना 'वो' मायके आएगी॥"